बुरहानपुर
थाना शाहपुर पुलिस ने दिनांक 27/04/25 को कालु शाह दरगाह के पास इंदौर इच्छापुर हाइवे शाहपुर पर की गई लूट के आरोपी विक्की पिता लक्ष्मण पवार जाति पारधी उम्र 24 साल निवासी काकरिया खेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर को जिला परभणी महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लूट किए गए रुपए एवं दस्तावेज़ बरामद किए गए।*को
थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत कालु शाह दरगाह के पास इंदौर इच्छापुर हाइवे शाहपुर के पास दिनांक 27/04/2025 को फरियादी आकाश पिता संतोष रत्नाकर निवासी भोपाल अपनी आयसर क्रमांक MP04ZA6911 को लेकर केला व्यापारी आबिद सेठ के पास खाली केरेट लेकर आया था, दिनांक 27/04/25 को रात्रि में खाना खाकर एचपी पेट्रोल पंप के सामने कालु शाह बाबा दरगाह के पास इंदौर इच्छापुर हाइवे किनारे अपना वाहन खड़ा कर सो गया था, की सुबह करीबन 04/00 से 04/30 बजे के बीच चार अज्ञात व्यक्तियों ने वाहन का दरवाजा खोलकर फरियादी आकाश का मुंह दबाकर गाड़ी से उतारा और पेसे मांगने लगे व कान की बाली निकालने लगे,नहीं देने पर डंडे से मारपीट कर कुल 32000 रुपए एवं 02 मोबाइल व दस्तावेज़ की लूट कर ले गए थे जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 303/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा टीम गठित कर गंभीर अपराध की विवेचना जारी रखते हुये साइबर सेल की मदद से अपराध में सम्मिलित अज्ञात आरोपीगण की पतारसी कर जिला परभणी महाराष्ट्र से एक आरोपी विक्की पिता लक्ष्मण पवार जाति पारधी उम्र 24 साल निवासी काकरिया खेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर(जिसके विरुद्ध पूर्व में महाराष्ट्र में थाना उदगीर में धारा 302, 397 भादवि व थाना अहमदपुर में 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध है जो आदतन अपराधी है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही जारी है, एवं अन्य आरोपिगण की तलाश जारी है, शीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।
*गिरफ्तार आरोपी*
*विक्की पिता लक्ष्मण पवार जाति पारधी उम्र 24 साल निवासी काकरिया खेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर*
*जप्त सामग्री*
*32000/– रुपए एवं 02 मोबाइल व दस्तावेज़*
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा एवं उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, प्रधान आरक्षक गणेश पाटील, आरक्षक अक्षय पटेल, सायबर सेल आरक्षक दुर्गेश पटेल, आरक्षक ललित चौहान, आरक्षक सत्यपाल बोपचे की मुख्य भूमिका रही