2.1 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

दो अंतरराज्यीय अवैध गौवंश तस्करों पर पुलिस ने लगाई रासुका

बुरहानपुर. 12 दिन के अंतराल में पुलिस ने गौवंश तस्करी कीदो बड़ी कार्यवाही की। थाना शाहपुर में 32 गौवंश एवं थाना गणपतिनाका में 33 गौवंश पकड़े थे। पुलिस ने आरोपी जाहिद पिता इब्राहिम कुरैशी निवासी मथुरा (उ.प्र.) के विरुद्ध, इटावा, कुशीनगर, प्रतापगंज, भीलवाड़ा, भिण्ड, शिवपुरी, शाजापुर, खरगोन एवं बुरहानपुर में कुल 12 अपराध अवैध गौवंश परिवहन के पंजीबद्ध है। आरोपी शेफ अली पिता मोह0 जमील निवासी देवास के विरुद्ध उज्जैन, शिवपुरी, धार, बैतूल एवं बुरहानपुर में कुल 06 अपराध अवैध गौवंश परिवहन के पंजीबद्ध है।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत दोनों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दिनांक 23.10.2024 को थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर मे अनावेदक जाहीद पिता इब्राहीम कुरैशी उम्र 45 साल निवासी राठौर नगर खचेरावास, कौसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश को अपने साथीयों के गौवंश को वध हेतु ले जाते पकड़ा था। आरोपीगणो के कब्जे से कुल 33 नग गौवंश व वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जाहिद मथुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला होकर अवैध गौवंश अपराधिक व्यवसाय उत्तरप्रदेश के इटावा, कुशीनगर, प्रतपापगढ़ एवं राजस्थान के भीलवाडा से लगाकर मध्यप्रदेश के भिंड, शिवपुरी, शाजापुर, खरगोन, बुरहानपुर तक अवैध गौवंश वाहनों में ठूस-ठूस कर भरकर अवैध कटाई के लिए परिवहन कर महाराष्ट्र राज्य में ले जाता है। अनावेदक आदतन व्यवसायिक अपराधी है।
अनावेदक बार-बार महाराष्ट्र की ओर ट्रको में अवैध गौवंश ठूस ठूस कर भरकर ईच्छापुर हायवे से जाता है। आरोपी जाहिद अनेक जिलों में इस प्रकार के अपराधों में जमानत से फरार भी बताया जा रहा है। जिला बुरहानपुर के थाना निंबोला में वर्ष 2022 में अनावेदक के विरुद्ध 41 गौवंश तथा थाना गणपतिनाका में वर्ष 2021 में 27 गौवंश इक में ले जाते पकडा था। वर्तमान में थाना गणपतिनाका द्वारा अनावेदक को इक में परिवहन कर 33 गौवंश ले जाते पकड़ा है।
आरोपी शेफ अली देवास का रहने वाला होकर अवैध गौवंश अपराधिक व्यवसाय धार, शिवपुरी, उज्जैन, बैतूल, बुरहानपुर एवं महाराष्ट्र तक अवैध गौवंश वाहनों में ठूस-ठूस कर भरकर अवैध कटाई के लिए परिवहन कर महाराष्ट्र राज्य में ले जाता है। अनावेदक आदतन व्यवसायिक अपराधी है। अनावेदक बार-बार महाराष्ट्र की ओर ट्रको में अवैध गौवंश ठूस ठूस कर भरकर ईच्छापुर हायवे से जाता है। आरोपीगण जमानत पर छुटने के बाद पुन: अवैध रूप से अवैध गौवंश परिवहन में संलिप्त रहते है। आरोपीगण लगातार उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यों में गौवंश के अवैध परिवहन में संगठित एवं व्यावसायिक रूप से संलिप्त रहते है। आरोपियों के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध के अंतर्गत भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगण जाहिद पिता इब्राहिम कुरैशी निवासी मथुरा (उ.प्र.) एवं शेफ अली पिता मोह0 जमील निवासी देवास के द्वारा लगातार अवैध रूप से अंतरार्जीय स्तर पर गौवंश के परिवहन में संलिप्त रहने, संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर गैंग के साथ मिलकर लगातार अपराधों से संलिप्त रहकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने, उक्त क्रियाकलापों से लोकशांति व्यवस्था एवं महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत दोनों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। आरोपीगण वर्तमान में खंडवा जेल में बंद है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

दो अंतरराज्यीय अवैध गौवंश तस्करों पर पुलिस ने लगाई रासुका

बुरहानपुर. 12 दिन के अंतराल में पुलिस ने गौवंश तस्करी कीदो बड़ी कार्यवाही की। थाना शाहपुर में 32 गौवंश एवं थाना गणपतिनाका में 33 गौवंश पकड़े थे। पुलिस ने आरोपी जाहिद पिता इब्राहिम कुरैशी निवासी मथुरा (उ.प्र.) के विरुद्ध, इटावा, कुशीनगर, प्रतापगंज, भीलवाड़ा, भिण्ड, शिवपुरी, शाजापुर, खरगोन एवं बुरहानपुर में कुल 12 अपराध अवैध गौवंश परिवहन के पंजीबद्ध है। आरोपी शेफ अली पिता मोह0 जमील निवासी देवास के विरुद्ध उज्जैन, शिवपुरी, धार, बैतूल एवं बुरहानपुर में कुल 06 अपराध अवैध गौवंश परिवहन के पंजीबद्ध है।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत दोनों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दिनांक 23.10.2024 को थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर मे अनावेदक जाहीद पिता इब्राहीम कुरैशी उम्र 45 साल निवासी राठौर नगर खचेरावास, कौसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश को अपने साथीयों के गौवंश को वध हेतु ले जाते पकड़ा था। आरोपीगणो के कब्जे से कुल 33 नग गौवंश व वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जाहिद मथुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला होकर अवैध गौवंश अपराधिक व्यवसाय उत्तरप्रदेश के इटावा, कुशीनगर, प्रतपापगढ़ एवं राजस्थान के भीलवाडा से लगाकर मध्यप्रदेश के भिंड, शिवपुरी, शाजापुर, खरगोन, बुरहानपुर तक अवैध गौवंश वाहनों में ठूस-ठूस कर भरकर अवैध कटाई के लिए परिवहन कर महाराष्ट्र राज्य में ले जाता है। अनावेदक आदतन व्यवसायिक अपराधी है।
अनावेदक बार-बार महाराष्ट्र की ओर ट्रको में अवैध गौवंश ठूस ठूस कर भरकर ईच्छापुर हायवे से जाता है। आरोपी जाहिद अनेक जिलों में इस प्रकार के अपराधों में जमानत से फरार भी बताया जा रहा है। जिला बुरहानपुर के थाना निंबोला में वर्ष 2022 में अनावेदक के विरुद्ध 41 गौवंश तथा थाना गणपतिनाका में वर्ष 2021 में 27 गौवंश इक में ले जाते पकडा था। वर्तमान में थाना गणपतिनाका द्वारा अनावेदक को इक में परिवहन कर 33 गौवंश ले जाते पकड़ा है।
आरोपी शेफ अली देवास का रहने वाला होकर अवैध गौवंश अपराधिक व्यवसाय धार, शिवपुरी, उज्जैन, बैतूल, बुरहानपुर एवं महाराष्ट्र तक अवैध गौवंश वाहनों में ठूस-ठूस कर भरकर अवैध कटाई के लिए परिवहन कर महाराष्ट्र राज्य में ले जाता है। अनावेदक आदतन व्यवसायिक अपराधी है। अनावेदक बार-बार महाराष्ट्र की ओर ट्रको में अवैध गौवंश ठूस ठूस कर भरकर ईच्छापुर हायवे से जाता है। आरोपीगण जमानत पर छुटने के बाद पुन: अवैध रूप से अवैध गौवंश परिवहन में संलिप्त रहते है। आरोपीगण लगातार उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यों में गौवंश के अवैध परिवहन में संगठित एवं व्यावसायिक रूप से संलिप्त रहते है। आरोपियों के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध के अंतर्गत भी कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगण जाहिद पिता इब्राहिम कुरैशी निवासी मथुरा (उ.प्र.) एवं शेफ अली पिता मोह0 जमील निवासी देवास के द्वारा लगातार अवैध रूप से अंतरार्जीय स्तर पर गौवंश के परिवहन में संलिप्त रहने, संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर गैंग के साथ मिलकर लगातार अपराधों से संलिप्त रहकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने, उक्त क्रियाकलापों से लोकशांति व्यवस्था एवं महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत दोनों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। आरोपीगण वर्तमान में खंडवा जेल में बंद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles