बुरहानपुर. मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मनकक्ष एवं एड्स विभाग की टीम के द्वारा पटेल रतिलाल बोरीवाला हायर सेकेंडरी स्कूल जिला बुरहानपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य उनके समग्र स्वास्थ्य और खुशी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां पर भी सीधा प्रभाव पड़ता है। अत: स्कूल का वातावरण भी छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य में सकारात्मकता के अनुकूल होना चाहिए । स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को भी मानसिक स्वास्थ्य को समझना एवं उसे महत्व देना होगा और सुनिश्चित कर आवश्यक कदम उठाने के लिए समाज में अपना योगदान भी देना होगा। वर्तमान में छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर होने वाले तनाव ,याद न होने वाली समस्या, डर, डिप्रेशन ,प्रेम प्रसंग में असफलता , गुस्सा आना ,नींद नहीं आना, अकेलापन ,कहीं पर बिना बताए चले जाना एवं नशे का सहारा, नशीले पदार्थों का सहारा लेना एवं आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाना ,गेमिंग डिसऑर्डर ,सोशल मीडिया का दुरुपयोग ,सभी मानसिक विकार की ओर ध्यान आकर्षित करते हैं। अत: शिक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ओर बनाए रखने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ एक आदर्श विद्यालय का वातावरण होना भी बहुत जरूरी है। किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर मनहित ऐप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं (14416) टोल फ्री नंबर 24 घंटे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा अवेलेबल का सहारा ले लेकर ,अपनी बातों को शेयर करना ,अति आवश्यक है। स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से मनहित ऐप डाउनलोड करते हुए मोबाइल में टेली मानस नंबर 144 16 सेव किया गया ! इस हेतु जिले में मनकक्ष है, और मनकक्ष आपके साथ है ,आपके पास में है। स्कूल स्टाफ को काउंसलिंग सेल के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया !मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पंपलेट दिए गए,। जिला चिकित्सालय एड्स विभाग काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी के द्वारा भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण ,कारण और बचाव के बारे में छात्र-छात्राओं को जागृत किया गया । रिटायर्ड जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किरण ठाकुर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योगा का क्या महत्व है ?के बारे में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को जानकारी दी ! आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बढ़ते मानसिक अस्वस्थता के चलते छात्र-छात्राओं में होने वाले मानसिक विकार को दूर करना एवं नशा मुक्त एवं आत्महत्या से बचाव करना है ! एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु समर्थन एवं जागरूकता के लिए समाज में योगदान देना है। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हाई स्कूल की अर्चना गोविंदजीवाला प्राचार्य, सोनिया शर्मा उपप्राचार्य , करण चावला शिक्षक, नफीस शिक्षक , सुलोचना मैंम, जयश्री गुप्ता मैंम एवं क्लास 9 से 12वीं कक्षा की छात्र एवं छात्राएं, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग की प्रभारी नर्सिंग रहा ऑफिसर सीमा डेविड ,एड्स विभाग काउंसलर, कविता तिवारी, रिटायर्ड आयुष जिला अधिकारी डॉ किरण ठाकुर उपस्थित रहे।
पटेल रतिलाल बोरीवाला स्कूल के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक
पटेल रतिलाल बोरीवाला स्कूल के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक
बुरहानपुर. मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मनकक्ष एवं एड्स विभाग की टीम के द्वारा पटेल रतिलाल बोरीवाला हायर सेकेंडरी स्कूल जिला बुरहानपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य उनके समग्र स्वास्थ्य और खुशी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां पर भी सीधा प्रभाव पड़ता है। अत: स्कूल का वातावरण भी छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य में सकारात्मकता के अनुकूल होना चाहिए । स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को भी मानसिक स्वास्थ्य को समझना एवं उसे महत्व देना होगा और सुनिश्चित कर आवश्यक कदम उठाने के लिए समाज में अपना योगदान भी देना होगा। वर्तमान में छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर होने वाले तनाव ,याद न होने वाली समस्या, डर, डिप्रेशन ,प्रेम प्रसंग में असफलता , गुस्सा आना ,नींद नहीं आना, अकेलापन ,कहीं पर बिना बताए चले जाना एवं नशे का सहारा, नशीले पदार्थों का सहारा लेना एवं आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाना ,गेमिंग डिसऑर्डर ,सोशल मीडिया का दुरुपयोग ,सभी मानसिक विकार की ओर ध्यान आकर्षित करते हैं। अत: शिक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ओर बनाए रखने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ एक आदर्श विद्यालय का वातावरण होना भी बहुत जरूरी है। किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर मनहित ऐप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं (14416) टोल फ्री नंबर 24 घंटे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा अवेलेबल का सहारा ले लेकर ,अपनी बातों को शेयर करना ,अति आवश्यक है। स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से मनहित ऐप डाउनलोड करते हुए मोबाइल में टेली मानस नंबर 144 16 सेव किया गया ! इस हेतु जिले में मनकक्ष है, और मनकक्ष आपके साथ है ,आपके पास में है। स्कूल स्टाफ को काउंसलिंग सेल के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया !मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पंपलेट दिए गए,। जिला चिकित्सालय एड्स विभाग काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी के द्वारा भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण ,कारण और बचाव के बारे में छात्र-छात्राओं को जागृत किया गया । रिटायर्ड जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर किरण ठाकुर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योगा का क्या महत्व है ?के बारे में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को जानकारी दी ! आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बढ़ते मानसिक अस्वस्थता के चलते छात्र-छात्राओं में होने वाले मानसिक विकार को दूर करना एवं नशा मुक्त एवं आत्महत्या से बचाव करना है ! एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में मानसिक स्वास्थ्य एवं एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु समर्थन एवं जागरूकता के लिए समाज में योगदान देना है। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हाई स्कूल की अर्चना गोविंदजीवाला प्राचार्य, सोनिया शर्मा उपप्राचार्य , करण चावला शिक्षक, नफीस शिक्षक , सुलोचना मैंम, जयश्री गुप्ता मैंम एवं क्लास 9 से 12वीं कक्षा की छात्र एवं छात्राएं, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग की प्रभारी नर्सिंग रहा ऑफिसर सीमा डेविड ,एड्स विभाग काउंसलर, कविता तिवारी, रिटायर्ड आयुष जिला अधिकारी डॉ किरण ठाकुर उपस्थित रहे।