स्कूल /विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के साथ साझेदारी शुरू की जाए ऐसा करने से छात्रों को सहायता मिल सकती है और उन्हें आत्महत्या रोकने की सलाह मिल सकती है!* इस विषय पर जिला चिकित्सालय में मनकक्ष विभाग की टीम का शासकीय कन्या हाई स्कूल खकनार में भ्रमण किया गया ! मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर के द्वारा कक्षा 9 से 10 तक की छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की आवश्यकता एवं मानसिक स्वास्थ्य की सहायता प्रणाली के बारे में आत्म शक्ति और आत्महत्या पर रोक लगाने के बारे में समझाया गया ! मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना एवं ऐसे छात्र-छात्राओं ,जो मानसिक विकार से जूझ रहे हैं, काउंसलिंग की पृथक व्यवस्था एवं मनहित एप एवं टेली मानस की उपयोगिता के बारे में बताया गया! एवं स्कूल में काउंसलिंग सेल एवं मनहित अप एवं टेली मानस नंबर 24 घंटे उपलब्ध 144 16 के बारे में बताते हुए ,स्कूल स्टाफ से डाउनलोड एवं सेव भी किया गया ! मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा छात्राओं को आत्महत्या जागरूकता एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई ! *जीवन अनमोल है आत्महत्या से ना गवाएं एवं आगामी परीक्षा सत्र में परीक्षा के डर पर विजय हेतु परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया गया ! छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन , एवं किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की आवश्यकता एवं विद्यालय की भागीदारी के लिए स्कूल स्टाफ को जानकारी दी गई !* कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक संकटग्रस्त छात्र-छात्राओं की पहचान कर ,मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना एवं एवं स्कूल स्टाफ में छात्र-छात्राओं के माध्यम से *मनहित से जनहित* मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है! एवं *माहवारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन संबंधी जानकारी देना !* कार्यक्रम में जिला मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,
कुमारी विनीता नर्सिंग ऑफिसर ,शासकीय कन्या हाईस्कूल खकनार जिला बुरहानपुर के प्राचार्य श्रीमती कविता वास्कले, श्रीमती ज्योति भंगाले ,श्रीमती मुन्नी मवस्कर ,श्री नरेंद्र शिंदे एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही !*स्कूल /विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के साथ साझेदारी शुरू की जाए ! ऐसा करने से छात्रों को सहायता मिल सकती है और उन्हें आत्महत्या रोकने की सलाह मिल सकती है!* इस विषय पर जिला चिकित्सालय में मनकक्ष विभाग की टीम का शासकीय कन्या हाई स्कूल खकनार में भ्रमण किया गया ! मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर के द्वारा कक्षा 9 से 10 तक की छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की आवश्यकता एवं मानसिक स्वास्थ्य की सहायता प्रणाली के बारे में आत्म शक्ति और आत्महत्या पर रोक लगाने के बारे में समझाया गया ! मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना एवं ऐसे छात्र-छात्राओं ,जो मानसिक विकार से जूझ रहे हैं, काउंसलिंग की पृथक व्यवस्था एवं मनहित एप एवं टेली मानस की उपयोगिता के बारे में बताया गया! एवं स्कूल में काउंसलिंग सेल एवं मनहित अप एवं टेली मानस नंबर 24 घंटे उपलब्ध 144 16 के बारे में बताते हुए ,स्कूल स्टाफ से डाउनलोड एवं सेव भी किया गया ! मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा छात्राओं को आत्महत्या जागरूकता एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई ! *जीवन अनमोल है आत्महत्या से ना गवाएं एवं आगामी परीक्षा सत्र में परीक्षा के डर पर विजय हेतु परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया गया ! छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन , एवं किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की आवश्यकता एवं विद्यालय की भागीदारी के लिए स्कूल स्टाफ को जानकारी दी गई !* कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक संकटग्रस्त छात्र-छात्राओं की पहचान कर ,मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना एवं एवं स्कूल स्टाफ में छात्र-छात्राओं के माध्यम से *मनहित से जनहित* मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है! एवं *माहवारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन संबंधी जानकारी देना !* कार्यक्रम में जिला मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,
कुमारी विनीता नर्सिंग ऑफिसर ,शासकीय कन्या हाईस्कूल खकनार जिला बुरहानपुर के प्राचार्य श्रीमती कविता वास्कले, श्रीमती ज्योति भंगाले ,श्रीमती मुन्नी मवस्कर ,श्री नरेंद्र शिंदे एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही !