बुरहानपुर, 28 अक्टूबर, 2024 – बुरहानपुर जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निराकरण और आधार व पेंशन ईकेवायसी कार्य के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, आवारा गायों के प्रबंधन पर भी निर्देश दिए गए हैं।
न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह 4 से 9 नवम्बर तक
नालसा और सालसा के निर्देश पर 4 से 9 नवम्बर तक “न्यायोत्सव” विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन होगा, जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर, और ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर होंगे। इसके अंतर्गत, जेलों, विद्यालयों और श्रमिक बस्तियों में भी जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
आयुष्मान उपहार: वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने हेतु यू विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसके अंतर्गत इन नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क वार्षिक उपचार मिलेगा।
पशु चिकित्सा शिविर: 80 पशुओं को उपचार
खकनार के झोलपुरा गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 55 पशुपालकों के 80 पशुओं का उपचार किया गया।
**बंधक श्रमिकों को पुनर्वास हेतु 30-30 हजार रुपये की सहायता**
बुरहानपुर, 28 अक्टूबर 2024 – जिला प्रशासन ने बंधक श्रमिकों को पुनर्वास के लिए 30-30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने श्रमिकों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। इस अवसर पर श्रमिकों के आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड समेत आवश्यक दस्तावेज भी बनाए गए ताकि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।