बुरहानपुर।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे |
इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिह कनेश एवं सी.एस.पी. गौरव पाटील के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था |
इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि मिलचाल लालबाग का रहने वाला परमानंद पिता शांताराम पाटील उम्र 38 वर्ष निवासी मिलचाल का होकर ग्राम भोलाना रोड पर सैलानी बाबा की दरगाह के पास खड़ा है जिसके हाथ मे सफेद रंग की प्लास्टिक की बनी थैली के अंदर मादक पदार्थ गांजा है। मुखबिर सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी को बताई गई टीम के द्वारा घेराबंदी कर *आरोपी परमानंद पिता शांताराम पाटील उम्र 38 वर्ष निवासी मिलचाल* को चेक करते हुए उसके कब्जे से 01 किलो 087 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20000 रुपए का पाए जाने से विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 359/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन, उनि महेन्द्र उईके, कार्य.प्र. आर. 459 प्रदीप भरसाके, आर.56 दिपांशु, आर. 107 नितेश, आर. 493 सुशील, म.आर. 23 दिपाली की सराहनीय भूमिका रही।