बुरहानपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम ईच्छापुर में विभिन्न विकास कार्यांे का भूमिपूजन स्कूली बच्चों के हस्ते विधि-विधान से कराया। इस दौरान गांव में अनेक विकास कार्यांे की आधारशीला रखी गई। इस अवसर पर बच्चों में जहां उत्साह दिखा वहीं ग्रामीणों में अर्चना दीदी इस पहल की सराहना करते हुए गांव में स्वीकृत किए गए कार्यांे के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन भी किया गया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का सिलसिला जारी है और यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हो रहा है। नागरिकों को किए गए वादे के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही है।
अर्चना चिटनिस ने कहा कि जनता के हित में केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिससे देश-प्रदेश और हमारा बुरहानपुर विकास पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की बहनों को संबल प्रदान किया है, अब वो सम्मान के साथ जीवन यापन कर रही हैं। अब यहां हर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ होती है, जहां नारी की पूजा होगी वहां देवताओं का वास होगा और जहां देवता वास करेंगे वहां गरीबी और बेरोजगारी नहीं रहेगी। हमारी सरकार जन कल्याण के लिए एक मिशन रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा जीतने के बाद हमें चौन से सोने का अधिकार नहीं है, आपके भरोसे के रूप में दिए गए वोट की कीमत चुकाने के लिए हमारी सरकार दिन रात एक कर रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।
*44 लाख की लागत से किया विकास कार्यों का भूमिपूजन*
इस अवसर पर लगभग 44 लाख रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें 30 लाख रूपए की लागत से नानी का सीमेंटीकरण मार्ग निर्माण, 3 लाख रूपए की लागत से कब्रस्तान प्रवेश द्वार निर्माण, 4 लाख की लागत से सभा मंडप निर्माण कार्य, 4 लाख की लागत से ईच्छापुर में मुख्य मार्ग से पुलिया तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं 3 लाख रूपए की लागत से दुकान शेड निर्माण कार्यांे का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधायक निधि से ग्राम ईच्छापुर में सरस्वती शिशु मंदिर के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता सूर्यवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, जनपद सदस्य फिरोज तड़वी, देवानंद पाटिल, दिवाकर कोली, अरुण सूर्यवंशी, सरपंच श्रीमती नंदाबाई लक्ष्मण पवार, उप सरपंच विजय पवार, रामभाऊ दवांगे, वामन माली, गणेश महाजन, संजय पवार, सोपान महाजन, गफ्फार मंसूरी, अशोक महाजन, सुरेश तायडे, विजय सपकाले श्री पवन पावर एवं पवन महाजन सहित समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे।