बुरहानपुर।शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में 15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर भव्या मित्तल की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित रहा इस अवसर पर उपस्थितजनों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वीडियों संदेश को देखा व सुना कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल द्वारा नवीन मतदाताओं को मतदाता कार्ड वितरित किए गए
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई उन्होंने नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 अंतर्गत बीएलओ सुपरवाईजर श्रीमती सुन्दर बीले, ममता उमरिया,सुमन पवार, बीएलओ शांतीबाई, संध्या राठौड व सरीता धुंधले, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्र-180 के तहत बीएलओ बाबूराव काकडे, शीतल धनके व तरूणा महाजन को निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
महाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता में पीएम एक्सीलेंस शा.महाविद्यालय नेपानगर के विद्यार्थी सौरभ हरीश चौकसे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1000/-रूपये छ.शि.महा.शा.महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा कु. निकिता बालासाहेब चौधरी द्वितीय पुरस्कार 700 रूपये तथा पीएम.एक्सीलेंस शा.महाविद्यालय नेपानगर की छात्रा कु. शिवानी हरीश चौकसे तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रूपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे