बुरहानपुर नि.प्र- आनंद विभाग म.प्र. शासन भोपाल के निर्देश पर बुरहानपुर के आनंद के सदस्यों द्वारा अंतराष्ट्रीय स्वेच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूकबधिर अंध विद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर , आनंद विभाग बुरहानपुर , जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर , जनजागृति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में मूकबधिर अंध विद्यालय के प्रागण एवं बाहर के मैदान पर स्वछता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जन जन को सन्देश दिया l इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक ,जायंट्स फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर एवं जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट सचिव व् पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ,ट्रस्ट सदस्य पेरालिगल वोलेनटियर एवं स्वच्छता अभियान की नगर निगम ब्रांड एम्बेसेडर डॉ फौजिया सोडावाला ,आनंद विभाग के जिला सम्पर्क व्यक्ति संजय गुप्ता , आनंद विभाग सहयोगी इश्वर महाजन ,जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल , जायंट्स सदस्य व् पेरालिगल वोलेनटियर डॉ किरण सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे l
स्वच्छता को हम सभी अपनाकर हम अपने आसपास एवं घर मंदिर व् शिक्षा मंदिर एवं कार्यस्थल को स्वच्छता के माध्यम से साफ़ एवं सुंदर बना सकते है l इस अवसर पर शाला प्राचार्य देविदास चौहान ,पंकज शाह एवं जिला विधिक के सुनील बाविस्कर भी उपस्थित थे