बुरहानपुर। जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र बभांडा जिला बुरहानपुर में भ्रमण किया गया! प्रसव संबंधी समस्या के संबंध में गर्भवती माता एवं संबंधित स्टाफ को मार्गदर्शन देते हुए, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का महत्व, एवं गर्भवती माता पर तनाव ,चिंता ,डिप्रेशन जैसे मानसिक विकार का गर्भस्थ शिशु पर क्या प्रभाव पड़ता है,? और स्वयं गर्भवती माता को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर की क्यों आवश्यकता है? एवं इसके लिए उपचार, मार्गदर्शन और निदान /परामर्श के बारे में भी जानकारी दी गई ! किसी भी प्रकार से प्रसव संबंधी समस्याओं के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 0804793146/147(PNC/SNCU) एवं सुमन हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया एवं किसी भी प्रकार की भावनात्मक एवं मानसिक समस्या होने पर मनहित ऐप डाउनलोड कर जागरूकता वीडियो देखने एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओ 24 घंटे अवेलेबल टोल फ्री नंबर 144 16 के बारे में विस्तृत जानकारी पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से दी गई! कुल 42 गर्भवती माता की शारीरिक मानसिक जांच की गई एवं प्रसव संबंधी समस्त जांच एवं पोषण आहार एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई! उक्त भ्रमण के दौरान जिला मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड , ग्रामीण क्षेत्र बभांडा आंगनवाड़ी क्रमांक 4 से स्टाफ सीएचओ श्रीमती दिव्या मेहरा, श्रीमती विद्या पाटिल एएनएम स्टाफ, तुलसी बारी आशा कार्यकर्ता, ज्योति महाजन आशा कार्यकर्ता ,बेबीनंदा आशाकार्यकर्ता, वैशाली महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,पुष्पा महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हंसा बारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,जनाबाई राऊत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ज्योति गहुकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रंजना गहुकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं 45 से 50 की संख्या में गर्भवती माता एवं उनके परिजन उपस्थित रहे !कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भावस्था में गर्भवती माता को तनाव मुक्त रहते हुए, प्रसव संबंधी देखभाल के महत्व एवं गर्भस्थ शिशु, गर्भवती माता को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हुए, प्रसव संबंधी मातृ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी!
क्या गर्भावस्था के समय होने वाला तनाव गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु को प्रभावित करता है ?
क्या गर्भावस्था के समय होने वाला तनाव गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु को प्रभावित करता है ?
बुरहानपुर। जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र बभांडा जिला बुरहानपुर में भ्रमण किया गया! प्रसव संबंधी समस्या के संबंध में गर्भवती माता एवं संबंधित स्टाफ को मार्गदर्शन देते हुए, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का महत्व, एवं गर्भवती माता पर तनाव ,चिंता ,डिप्रेशन जैसे मानसिक विकार का गर्भस्थ शिशु पर क्या प्रभाव पड़ता है,? और स्वयं गर्भवती माता को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर की क्यों आवश्यकता है? एवं इसके लिए उपचार, मार्गदर्शन और निदान /परामर्श के बारे में भी जानकारी दी गई ! किसी भी प्रकार से प्रसव संबंधी समस्याओं के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 0804793146/147(PNC/SNCU) एवं सुमन हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया एवं किसी भी प्रकार की भावनात्मक एवं मानसिक समस्या होने पर मनहित ऐप डाउनलोड कर जागरूकता वीडियो देखने एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओ 24 घंटे अवेलेबल टोल फ्री नंबर 144 16 के बारे में विस्तृत जानकारी पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से दी गई! कुल 42 गर्भवती माता की शारीरिक मानसिक जांच की गई एवं प्रसव संबंधी समस्त जांच एवं पोषण आहार एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई! उक्त भ्रमण के दौरान जिला मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड , ग्रामीण क्षेत्र बभांडा आंगनवाड़ी क्रमांक 4 से स्टाफ सीएचओ श्रीमती दिव्या मेहरा, श्रीमती विद्या पाटिल एएनएम स्टाफ, तुलसी बारी आशा कार्यकर्ता, ज्योति महाजन आशा कार्यकर्ता ,बेबीनंदा आशाकार्यकर्ता, वैशाली महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,पुष्पा महाजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हंसा बारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,जनाबाई राऊत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ज्योति गहुकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रंजना गहुकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं 45 से 50 की संख्या में गर्भवती माता एवं उनके परिजन उपस्थित रहे !कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भावस्था में गर्भवती माता को तनाव मुक्त रहते हुए, प्रसव संबंधी देखभाल के महत्व एवं गर्भस्थ शिशु, गर्भवती माता को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हुए, प्रसव संबंधी मातृ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी!