बुरहानपुर ।एसपी देवेंद्र पाटीदार ने शहर के फुटपाथी और हाथ ठेला दुकानदारों से धरतेरस की पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने परिवार के साथ आम नागरिकों की तरह सुभाष चौक क्षेत्र से माता लक्ष्मी की मूर्ति, सिंघाड़े व अन्य सामग्री खरीदी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकल फार वोकल सिर्फ कहने के लिए नहीं है, इसे अपने जीवन में उतारना भी चाहिए। वे हर साल दीपावली पर इसी तरह खरीदी कर स्थानीय व छोटे दुकानदारों को संबल प्रदान करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी स्थानीय व छोटे दुकानदारों से सामग्री खरीदें, ताकि उनकी दीपावली भी अच्छे से मन सके। उन्हें भी सालभर में आने वाले इस बड़े त्योहार से काफी उम्मीदें होती हैं। इस दौरान उन्होंने बाजार का निरीक्षण भी किया एवं ट्रैफिक सूबेदार नागेंद्र सिंह को दिशा निर्देश दिए।
BREAKING NEWS
एसपी ने फुटपाथी दुकानदारों से सामान खरीद कर लोकल फार वोकल को दिया बढ़ावा
RELATED ARTICLES