15 हजार से अधिक मरीजों का होगा निशुल्क उपचार
डॉ फूंकवाल और डॉ कुरील ने मरीजों के स्क्रीनिंग का दिया प्रशिक्षण
70 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को दिया प्रशिक्षण
दिनांक 20 जुलाई :- आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर के मार्गदर्शन और कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बुरहानपुर के नेपा नगर शहर मे दिनांक 27 जुलाई को मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे खंडवा मेडिकल कॉलेज और इन्दौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज के साथ ही अन्य निजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के विशेज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
कैम्प मे 15 हजार से अधिक मरीजों की जाँच ,उपचार और परामर्श के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर मे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित कर मरीजों के स्क्रीनिंग की जानकारी दी गई।
कैम्प मे प्रत्येक आशा को 10 मरीज ,ए एन एम को 50 मरीज और सी एच ओ को 100 मरीज लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
डॉक्टर फूंकवाल ने बताय 100 व्यक्तियों मे से 37 व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाये जाते है ,बी पी ,शुगर ,ह्रदय ,लिवर ,किडनी ,स्किन और कैंसर आदि के मरीज मिल जाते है ,आदिवासी बाहुल्य नेपानगर और खकनार से मरीज सुपरस्पेशलिटी डॉक्टर की महँगी फिस नही दे पाते है इसलिए यह कैम्प उनके लिए उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर डॉक्टर एल डी एस फूंकवाल,डॉक्टर आर सी कुरील ,रविंद्र सिंह राजपूत,जी एस मंडलोई आदि ने सम्भोधित किया।