-0.9 C
New York
Saturday, January 4, 2025

Buy now

spot_img

Nepanagar मेगा हैल्थ कैम्प 27 जुलाई को नेपानगर में

इंदौर से आये विशेषज्ञ, चिकित्सक करेंगे मरीजों की निःशुल्क जांच
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में नेपानगर में 27 जुलाई को मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। लेख है कि, 15 हजार से अधिक मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियांँ की जा रही है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर मार्किंग की जा रही है। शिविर में इंदौर से करीबन 150 डॉक्टर्स बुलाये गये है। जिसमें अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर, शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर, इन्दौर कैंसर अस्पताल, बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर, अपोलो राज श्री इन्दौर, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल इन्दौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, खण्डवा मेडिकल कॉलेज एवं अन्य हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।
शिविर में सभी प्रकार की सर्जरी का परामर्श, कर्क रोग का उपचार, ह्रदय रोग, पेट रोग, लीवर, किडनी, मूत्र संबंधी विकार, हड्डी और स्पाइन का ईलाज, मानसिक रोग, दमा एलर्जी, नेत्र विकार, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्मजात विकृति, चर्मरोग एवं सफेद दाग का उपचार, सिकल सेल, एड्स इत्यादि रोगो का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
शिविर में मरीजों की सहायता के लिए वॉलेंटियर्स  उपलब्ध रहेंगे, जो मरीजों की जांच में सहयोग देंगे। बी पी, शुगर और सिकल सेल की जाँच के लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा। आयुष्मान कार्ड सहित आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के प्रकरण भी बनाये जायेंगे।
कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये है कि, शिविर में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहें। बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, व्हील चेयर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसोदिया ने बताया कि शिविर नेपानगर ऑडिटोरियम में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है। ग्राम बाकड़ी, हैदरपुर, खकनार व आमुल्लाकला हेतु इत्यादि आसपास के ग्रामों से मरीजों को लाने-ले-जाने के लिए बसंे लगायी जायेगी। शिविर में 15 से 20 पंजीयन काउंटर रहेंगे। एक हजार से अधिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, 150 से अधिक वॉलेंटियर्स सहित अन्य विभागों द्वारा भूमिका निभाई जायेगी। शिविर में शासकीय कर्मचारियों के लिए अलग से एक काउंटर रहेगा। वहीं सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु वृहद स्तर पर काउंटर बनाने के निर्देश दिये गये है।
——————————
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठको एवं स्व सहायता समूह पर हुई कार्यवाही
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच उपरांत एवं जिला अधिकारियों की प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर, शासन द्वारा निर्धारित नियमों के पालन में अनियमितता बरतने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सृष्टि देशमुख ने संबंधित शाला के प्रधान पाठक एवं स्व सहायता समूह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की है। उन्होंने प्रा.शा. चौरापानी, हिन्दी प्रा.शा.असीर एवं उर्दू प्रा.शा.असीर के प्रभारी प्रधान पाठको का एक-एक दिवस का वेतन कटौत्रा किया तथा उक्त शालाओं से संलग्न क्रमशः गणेश स्व सहायता समूह, सहारा स्व सहायता समूह एवं शाहमंशा स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन के दायित्व से पृथक कर दिया है। मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति को सौपी गई है।
——————————

निविदा सूचना
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-वित्त वर्ष 2024-25 हेतु कार्यालयों में उपयोग होने वाली स्टेशनरी/लेखन सामग्री की न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु ई-टेण्डर के तहत स्थानीय विक्रेताओं/फर्मों से खुली निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाए ई-टेण्डर के माध्यम से एवं पृथक से बंद लिफाफे में (दोनो प्रकार से) कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में 2 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक जमा की जा सकती है। प्राप्त निविदायें 6 अगस्त, 2024 को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष प्राधिकृत समिति द्वारा खोली जायेगी। निविदा का प्रारूप जिले की वेबसाईट ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद से डाउनलोड अथवा संयुक्त जिला कार्यालय की नाजिर शाखा (कक्ष क्र-18) से प्राप्त किया जा सकता हैं।
——————————

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Nepanagar मेगा हैल्थ कैम्प 27 जुलाई को नेपानगर में

इंदौर से आये विशेषज्ञ, चिकित्सक करेंगे मरीजों की निःशुल्क जांच
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में नेपानगर में 27 जुलाई को मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। लेख है कि, 15 हजार से अधिक मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियांँ की जा रही है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर मार्किंग की जा रही है। शिविर में इंदौर से करीबन 150 डॉक्टर्स बुलाये गये है। जिसमें अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर, शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर, इन्दौर कैंसर अस्पताल, बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर, अपोलो राज श्री इन्दौर, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल इन्दौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, खण्डवा मेडिकल कॉलेज एवं अन्य हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।
शिविर में सभी प्रकार की सर्जरी का परामर्श, कर्क रोग का उपचार, ह्रदय रोग, पेट रोग, लीवर, किडनी, मूत्र संबंधी विकार, हड्डी और स्पाइन का ईलाज, मानसिक रोग, दमा एलर्जी, नेत्र विकार, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्मजात विकृति, चर्मरोग एवं सफेद दाग का उपचार, सिकल सेल, एड्स इत्यादि रोगो का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
शिविर में मरीजों की सहायता के लिए वॉलेंटियर्स  उपलब्ध रहेंगे, जो मरीजों की जांच में सहयोग देंगे। बी पी, शुगर और सिकल सेल की जाँच के लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा। आयुष्मान कार्ड सहित आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के प्रकरण भी बनाये जायेंगे।
कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये है कि, शिविर में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहें। बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, व्हील चेयर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसोदिया ने बताया कि शिविर नेपानगर ऑडिटोरियम में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है। ग्राम बाकड़ी, हैदरपुर, खकनार व आमुल्लाकला हेतु इत्यादि आसपास के ग्रामों से मरीजों को लाने-ले-जाने के लिए बसंे लगायी जायेगी। शिविर में 15 से 20 पंजीयन काउंटर रहेंगे। एक हजार से अधिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, 150 से अधिक वॉलेंटियर्स सहित अन्य विभागों द्वारा भूमिका निभाई जायेगी। शिविर में शासकीय कर्मचारियों के लिए अलग से एक काउंटर रहेगा। वहीं सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु वृहद स्तर पर काउंटर बनाने के निर्देश दिये गये है।
——————————
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठको एवं स्व सहायता समूह पर हुई कार्यवाही
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच उपरांत एवं जिला अधिकारियों की प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर, शासन द्वारा निर्धारित नियमों के पालन में अनियमितता बरतने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सृष्टि देशमुख ने संबंधित शाला के प्रधान पाठक एवं स्व सहायता समूह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की है। उन्होंने प्रा.शा. चौरापानी, हिन्दी प्रा.शा.असीर एवं उर्दू प्रा.शा.असीर के प्रभारी प्रधान पाठको का एक-एक दिवस का वेतन कटौत्रा किया तथा उक्त शालाओं से संलग्न क्रमशः गणेश स्व सहायता समूह, सहारा स्व सहायता समूह एवं शाहमंशा स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन के दायित्व से पृथक कर दिया है। मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति को सौपी गई है।
——————————

निविदा सूचना
बुरहानपुर/22 जुलाई, 2024/-वित्त वर्ष 2024-25 हेतु कार्यालयों में उपयोग होने वाली स्टेशनरी/लेखन सामग्री की न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु ई-टेण्डर के तहत स्थानीय विक्रेताओं/फर्मों से खुली निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाए ई-टेण्डर के माध्यम से एवं पृथक से बंद लिफाफे में (दोनो प्रकार से) कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में 2 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक जमा की जा सकती है। प्राप्त निविदायें 6 अगस्त, 2024 को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष प्राधिकृत समिति द्वारा खोली जायेगी। निविदा का प्रारूप जिले की वेबसाईट ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद से डाउनलोड अथवा संयुक्त जिला कार्यालय की नाजिर शाखा (कक्ष क्र-18) से प्राप्त किया जा सकता हैं।
——————————

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles