बुरहानपुर। शहर के मध्य गुलमोहर मार्केट में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्ष रिंकू टांक के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया । इस मुशायरा में देश के अन्य शहरो एवं राज्यों से शायर एवं शायरा आए, जिन्होंने मध्य रात्रि तक अपनी शायरी एवं गजलों से समा बांधे रखा। इस मुशायरा में देश के प्रसिद्ध शायर हाशिम फीरोजाबादी, अल्ताब जिया , वाहिद अंसारी, साकिब जुनैदी, शहुर आशना, ताहेर नक्कास, ताज मोहम्मद ताज, जमील असगर, शबाना शबनम, नईम खदमी सहित कई शायरों ने अपनी शायरियां पढी। मुशायरे की अध्यक्षता पूर्व विधायक हमिद काजी ने की, मुशायरा के मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र शर्मा, रुपिंदर कीर, इंद्रसेन देशमुख, पवन लाठ, फरीद काजी थे। मुशायरे के मुख्य आयोजनकर्ता सलीम कॉटनवाला, आरिफ खान मैकेनिक एवं निखिल खंडेलवाल थे। मुशायरा को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे। मुशायरा के दौरान मंच पर पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी, हमिद डायमंड, जहीर अब्बास, आरिफ खान, आसिफ खान, एहफाज मीर, शाहिद बंदा, हाफिज मंसूरी, सैयद इशाक, सईद शेख सहित अन्य पार्षद एवं वाजिद इकबाल, असगर चौधरी, शहजाद नूर, डॉक्टर इमरान खान, असलम खान, औजेर अंसारी, नफीसुद्दीन सिद्दीकी, नजीर अंसारी, जिया उल हक, शेख रइस, शब्बीर बैग, रईस अंसारी, ओवैस काजी सहित कई कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता निखिल मधुसुदन खंडेलवाल द्वारा दी गई ।
BREAKING NEWS
गुलमोहर मार्केट में एक शाम रिंकू टांक के नाम मुशायरे का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES