बुरहानपुर. दिल्ली में यूसीमास की नेशनल एवं इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता हुई। यूसीमास के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर 20 ट्रॉफी जीती। यूसीमास के डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 30 देशों के लगभग 7000 बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों को गणित के 200 प्रश्न 8 मिनट में हल करना होते है। जो बच्चे स्पीड के साथ सही तालमेल बैठकर विजेता बनें। 10 बच्चों ने दो-दो ट्रॉफी जीती। बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पोती आराध्या गजेंद्र पाटिल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद आबिद ने बेटे अबसार सैयद ने ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में लव्य मित्तल, तनिष्क दांगी, गरिमा दलाल, प्रज्जवल मोरे, हर्ष होलम ने फस्र्ट रनर अप, आराध्या पाटिल, आयशा सैयद ने सेकंड रनर अप तथा नव्या गढ़वाल, दक्षिता शाह एवं अबसार सैयद ने थर्ड रनर अप की ट्रॉफी जीती। बुरहानपुर के बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी पेरेंट्स एवं टीचर ने हर्ष व्यक्त किया एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
सांसद की पोती, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बेटे ने जीती इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता
सांसद की पोती, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बेटे ने जीती इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता
बुरहानपुर. दिल्ली में यूसीमास की नेशनल एवं इंटरनेशनल गणित प्रतियोगिता हुई। यूसीमास के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर 20 ट्रॉफी जीती। यूसीमास के डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 30 देशों के लगभग 7000 बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों को गणित के 200 प्रश्न 8 मिनट में हल करना होते है। जो बच्चे स्पीड के साथ सही तालमेल बैठकर विजेता बनें। 10 बच्चों ने दो-दो ट्रॉफी जीती। बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पोती आराध्या गजेंद्र पाटिल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद आबिद ने बेटे अबसार सैयद ने ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में लव्य मित्तल, तनिष्क दांगी, गरिमा दलाल, प्रज्जवल मोरे, हर्ष होलम ने फस्र्ट रनर अप, आराध्या पाटिल, आयशा सैयद ने सेकंड रनर अप तथा नव्या गढ़वाल, दक्षिता शाह एवं अबसार सैयद ने थर्ड रनर अप की ट्रॉफी जीती। बुरहानपुर के बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी पेरेंट्स एवं टीचर ने हर्ष व्यक्त किया एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।