2.7 C
New York
Friday, January 10, 2025

Buy now

spot_img

बुरहानपुर के ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर

 

आज का युवा सोशल एक्टिविटी से ज्यादा जुड़ा है ! प्रारंभिक स्तर पर अपनी समस्या को पहचाने , उसे साझा करें ,सामान्य उपाय  करने से, किसी भी प्रकार का कोई मानसिक विकार नहीं होगा  !”  – (एडीजे/सचिव श्रीमान इंदू कांत तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर  )

 

     आज दिनांक 20.9.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय मनकक्ष वियभाग,जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में ठाकुर शिवकुमार  मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज झिरी जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य एवं जिला विधिक सहायता हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया द्वारा कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए, स्ट्रेस के लक्षण, चिन्ह,  कारण और उपाय /निदान   के बारे में जानकारी दी गई! मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा कॉलेज के छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने और उन पर काबू पाने में मदद किस प्रकार से कर सकते हैं के बारे में जानकारी दी गई ,इसके लिए मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 1441 6 टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल एवं टॉक स्पेस थेरेपी मानसिक स्वास्थ्य में किस प्रकार कार्य करता है के बारे में बताया  ! कॉलेज परिसर में सुरक्षित स्थान स्थापित करना ,शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाना ,सहकर्मी परामर्श कार्यक्रम प्रदान करना ,जो आसानी से उपलब्ध हो सके, जिससे छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार   से होने वाले दुष्परिणाम से दूर रहकर छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना एवं उनकी दीर्घकालीन सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है ! छात्र-छात्राओं से मनहित एप डाउनलोड किया गया टोल फ्री नंबर 14416 मोबाइल में सेव किया गया !एवं जागरूकता सामग्री भी दी गई ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय में निजी सहायता अधिकारी के पद पर कार्यरत श्रीमान जयदेव मानिक  के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए  जिला विधिक सहायता नालसा टोल फ्री नंबर( 15 100 )24 घंटे अवेलेबल टोल फ्री नंबर एवं  नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 से  दी जा रही है,के बारे में जानकारी दी !कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर में  एडीजे/सचिव के पद पर कार्यरत आदरणीय सम्मानिय श्रीमान इंदू कांत तिवारी के द्वारा कहा गया -“मानसिक अस्वस्थता होने पर ,प्रारंभिक स्थिति पर अपनी समस्याओं को पहचान ले और  सामान्य उपाय करने से किसी भी प्रकार का कोई मानसिक विकार नहीं होगा, यौन उत्पीड़न या सेक्सुअल एब्यूज के बारे में बताए गए आंकड़ों के अंतर्गत आपके द्वारा कहा गया _ 35  प्रतिशत कहीं ना कहीं हमारे आसपास और  परिचित व्यक्ति के द्वारा ही यह घटनाएं की जाती है! इसके लिए महिला वर्ग को मिलने वाली जिला विधिक  कानूनी सहायता  के बारे में जानकारी भी दी गई ! एड्स सघन जागरूकता के लिए काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी द्वारा प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई!कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मानसिक  स्वास्थ् सेवाओं का महत्व समझाना एवं कमजोर एवं तनाव ग्रस्त छात्रों की पहचान कर उनका मार्गदर्शन करना !जिला विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान  करना !उनकी मदद हेतु काउंसलिंग सेल के माध्यम से काउंसलर की नियुक्ति करना एवं  समाज में मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्थन एवं जागरूकता का संदेश देना ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण जिला  न्यायालय जिला बुरहानपुर से आदरणीय सम्मानिय श्रीमान इंदू कांत तिवारी एवं निजी सहायता अधिकारी श्रीमान जय देव मानिक , मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ देवेंद्र झडानिया , ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज झिरी जिला बुरहानपुर प्राचार्य डॉ मनोज कथने, प्रोफेसर चेतन हंकाटे, पॉलिटेक्निक प्रभारी, मोहन ठाकुर प्रशासन अधिकारी, एवं स्टाफ, एवं ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज से 250 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे 

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

बुरहानपुर के ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर

 

आज का युवा सोशल एक्टिविटी से ज्यादा जुड़ा है ! प्रारंभिक स्तर पर अपनी समस्या को पहचाने , उसे साझा करें ,सामान्य उपाय  करने से, किसी भी प्रकार का कोई मानसिक विकार नहीं होगा  !”  – (एडीजे/सचिव श्रीमान इंदू कांत तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर  )

 

     आज दिनांक 20.9.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय मनकक्ष वियभाग,जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में ठाकुर शिवकुमार  मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज झिरी जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य एवं जिला विधिक सहायता हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया द्वारा कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए, स्ट्रेस के लक्षण, चिन्ह,  कारण और उपाय /निदान   के बारे में जानकारी दी गई! मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा कॉलेज के छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने और उन पर काबू पाने में मदद किस प्रकार से कर सकते हैं के बारे में जानकारी दी गई ,इसके लिए मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 1441 6 टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल एवं टॉक स्पेस थेरेपी मानसिक स्वास्थ्य में किस प्रकार कार्य करता है के बारे में बताया  ! कॉलेज परिसर में सुरक्षित स्थान स्थापित करना ,शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाना ,सहकर्मी परामर्श कार्यक्रम प्रदान करना ,जो आसानी से उपलब्ध हो सके, जिससे छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार   से होने वाले दुष्परिणाम से दूर रहकर छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना एवं उनकी दीर्घकालीन सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है ! छात्र-छात्राओं से मनहित एप डाउनलोड किया गया टोल फ्री नंबर 14416 मोबाइल में सेव किया गया !एवं जागरूकता सामग्री भी दी गई ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय में निजी सहायता अधिकारी के पद पर कार्यरत श्रीमान जयदेव मानिक  के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए  जिला विधिक सहायता नालसा टोल फ्री नंबर( 15 100 )24 घंटे अवेलेबल टोल फ्री नंबर एवं  नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 से  दी जा रही है,के बारे में जानकारी दी !कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर में  एडीजे/सचिव के पद पर कार्यरत आदरणीय सम्मानिय श्रीमान इंदू कांत तिवारी के द्वारा कहा गया -“मानसिक अस्वस्थता होने पर ,प्रारंभिक स्थिति पर अपनी समस्याओं को पहचान ले और  सामान्य उपाय करने से किसी भी प्रकार का कोई मानसिक विकार नहीं होगा, यौन उत्पीड़न या सेक्सुअल एब्यूज के बारे में बताए गए आंकड़ों के अंतर्गत आपके द्वारा कहा गया _ 35  प्रतिशत कहीं ना कहीं हमारे आसपास और  परिचित व्यक्ति के द्वारा ही यह घटनाएं की जाती है! इसके लिए महिला वर्ग को मिलने वाली जिला विधिक  कानूनी सहायता  के बारे में जानकारी भी दी गई ! एड्स सघन जागरूकता के लिए काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी द्वारा प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई!कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मानसिक  स्वास्थ् सेवाओं का महत्व समझाना एवं कमजोर एवं तनाव ग्रस्त छात्रों की पहचान कर उनका मार्गदर्शन करना !जिला विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान  करना !उनकी मदद हेतु काउंसलिंग सेल के माध्यम से काउंसलर की नियुक्ति करना एवं  समाज में मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्थन एवं जागरूकता का संदेश देना ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण जिला  न्यायालय जिला बुरहानपुर से आदरणीय सम्मानिय श्रीमान इंदू कांत तिवारी एवं निजी सहायता अधिकारी श्रीमान जय देव मानिक , मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ देवेंद्र झडानिया , ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज झिरी जिला बुरहानपुर प्राचार्य डॉ मनोज कथने, प्रोफेसर चेतन हंकाटे, पॉलिटेक्निक प्रभारी, मोहन ठाकुर प्रशासन अधिकारी, एवं स्टाफ, एवं ठाकुर शिवकुमार मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज से 250 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles