बुरहानपुर। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग की टीम का आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र सिरपुर जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम ग्राम ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित जनमानस के मध्य किया गया! *एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना क्यो आवश्यक है ?के बारे में मनकक्ष प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई ! मनहीत एप एवं टेली मानस 24 घंटे निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 144 16 के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्या का निराकरण संभव है !के बारे में बताया गया ! नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड के द्वारा ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया गया ! मानसिक स्वास्थ्य संवाद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अंधविश्वास /भ्रांतियां एवं कलंक को कम करते हुए ,मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता एवं समर्थन को बढ़ावा देना ! इस कार्यक्रम का उद्देश्य है! उक्त कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, ग्रामीण क्षेत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीएचसी काजल बडोले ,आशा मकवाने एएनएम स्टाफ ,ज्योति रोडे आशा सहयोगिनी ,आशा कार्यकर्ता योगिता महाजन, नजमा ,कृष्णा राठौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शायदा फरीद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
BREAKING NEWS
आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र सिरपुर में हुआ मानसिक स्वास्थ्य संवाद
RELATED ARTICLES