बुरहानपुर के गणपति नाका थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार रात रहवासी कॉलोनी में एक टायर और प्लास्टिक के गोदाम में अज्ञात करण से आग लग गई आग इतनी भीषण थी की गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया आग गोदाम के बहार रखे टायर और प्लास्टिक के स्क्रैप में भी लग गई सूचना पर बुरहानपुर नगर निगम का दमकल का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू किया आधा दर्जन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया रहवासियों का कहना है रहवासी कॉलोनी में इस तरह के ज्वलअंशील मैटेरियल के गोदाम नहीं होने चाहिए । घटना के बाद रहवासियों में हड़कंप मचा रहा।
बुरहानपुर में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, रहवासियों में मचा हड़कंप
बुरहानपुर के गणपति नाका थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार रात रहवासी कॉलोनी में एक टायर और प्लास्टिक के गोदाम में अज्ञात करण से आग लग गई आग इतनी भीषण थी की गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया आग गोदाम के बहार रखे टायर और प्लास्टिक के स्क्रैप में भी लग गई सूचना पर बुरहानपुर नगर निगम का दमकल का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू किया आधा दर्जन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया रहवासियों का कहना है रहवासी कॉलोनी में इस तरह के ज्वलअंशील मैटेरियल के गोदाम नहीं होने चाहिए । घटना के बाद रहवासियों में हड़कंप मचा रहा।