बुरहानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनांक 09 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04/11/2024 से 9/11/2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जाना है । उक्त विधिक सेवा सप्ताह का समापन मैराथन दौड आयोजित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम को 09/11/2024 को मैराथन दौड का प्रारंभ श्रीमान सूर्यप्रकाश शर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश
महोदय, द्वारा हंरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मैराथन दौड जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालिय होते हुए जिला न्यायालय में समापन किया गया। दौड में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण ,पेरालिगल वोलेनटियर ने भाग लिया । उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् नालसा एवं सालसा योजनाओं की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त प्रदर्शनी कार्यकम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मoप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के पलैक्स, बैनर, पंपलेट एवं ब्रोसर के माध्यम से प्रदर्शित की गई | साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के चित्रकला आदि का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदशनी का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमती आशिता श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीशों, ने अवलोकन किया गया। उक्त कार्यकृम में विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विद्वालयों में आयोजित निबंध /प्रतियोगिता/ चित्रकला प्रतियोगिता /नुक्कड नाटक / क्विज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री इन्दु कान्त तिवारी जिला न्यायाधीश/ सचिव के नेतृत्व में सपन्न हुआ । कार्यकम में समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, अन्य अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पेरालिगल वोलेनटियर उपस्थित हुयें ।