बुरहानपुर । जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के द्वारा बाल देखरेख संस्थानों में प्रतिमाह एक दिवसीय भ्रमण कर निवासरत बालकों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! तथा आवश्यकता अनुसार उपचार भी प्रदान किया गया ! जिले स्थित सहारा बालगृह बोरगांव खुर्द में मनकक्ष की टीम के द्वारा यह परीक्षण किया गया ! इसमें निवासरत 6 से 18 वर्ष के कुल 18 बालकों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! इस परीक्षा के दौरान सहारा बालगृह के अधीक्षक फादर हाउस, पैरामेडिकल स्टाफ, एवं बालक उपस्थित रहे! सहारा बालगृह के स्टाफ को वर्षा ऋतु के चलते होने वाले मौसमी बीमारियों के बारे में समझाइश दी गई एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी निवासरत बालकों को सुरक्षित और सुखद वातावरण मिले ,इसलिए मार्गदर्शन दिया गया ! आने वाले समय में आत्महत्या रोकथाम दिवस जैसे विषय पर चर्चा की गई एवं मनहित तथा टेली मानस( 14416) 24 घंटे अवेलेबल नि:शुल्क एवं गोपनीय स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली एवं महत्व को बताया गया! हॉस्टल में काउंसलिंग सेल बारे में भी बताया गया! परीक्षण का उद्देश्य प्रतिमाह छात्रावास में निवासरत बालकों का मानसिक परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपचार देना है !एवं हॉस्टल स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं मनहित एप तथा टेली मानस की उपयोगिता के बारे में जागृत करना है ! मानसिक परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,सहारा बालगृह के अधीक्षक श्री पवन पाटिल ,फादर हाउस श्री सुरेश देवडे ,मामला सलाहकार श्री प्रकाश मराठे एवं पैरामेडिकल स्टाफ उमेश भवरे के साथ छात्रावास में निवासरत बालक उपस्थित रहे!
सहारा बालगृह बोरगांव खुर्द में मनकक्ष की टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
सहारा बालगृह बोरगांव खुर्द में मनकक्ष की टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
बुरहानपुर । जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के द्वारा बाल देखरेख संस्थानों में प्रतिमाह एक दिवसीय भ्रमण कर निवासरत बालकों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! तथा आवश्यकता अनुसार उपचार भी प्रदान किया गया ! जिले स्थित सहारा बालगृह बोरगांव खुर्द में मनकक्ष की टीम के द्वारा यह परीक्षण किया गया ! इसमें निवासरत 6 से 18 वर्ष के कुल 18 बालकों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! इस परीक्षा के दौरान सहारा बालगृह के अधीक्षक फादर हाउस, पैरामेडिकल स्टाफ, एवं बालक उपस्थित रहे! सहारा बालगृह के स्टाफ को वर्षा ऋतु के चलते होने वाले मौसमी बीमारियों के बारे में समझाइश दी गई एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी निवासरत बालकों को सुरक्षित और सुखद वातावरण मिले ,इसलिए मार्गदर्शन दिया गया ! आने वाले समय में आत्महत्या रोकथाम दिवस जैसे विषय पर चर्चा की गई एवं मनहित तथा टेली मानस( 14416) 24 घंटे अवेलेबल नि:शुल्क एवं गोपनीय स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली एवं महत्व को बताया गया! हॉस्टल में काउंसलिंग सेल बारे में भी बताया गया! परीक्षण का उद्देश्य प्रतिमाह छात्रावास में निवासरत बालकों का मानसिक परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपचार देना है !एवं हॉस्टल स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं मनहित एप तथा टेली मानस की उपयोगिता के बारे में जागृत करना है ! मानसिक परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,सहारा बालगृह के अधीक्षक श्री पवन पाटिल ,फादर हाउस श्री सुरेश देवडे ,मामला सलाहकार श्री प्रकाश मराठे एवं पैरामेडिकल स्टाफ उमेश भवरे के साथ छात्रावास में निवासरत बालक उपस्थित रहे!