बुरहानपुर। लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा चल रहे सेवा सप्ताह-2025 में सेवाकार्य के अंतर्गत मूक बधिर अंध विद्यालय के छात्र-छात्राओ को भोजन कराया गया एवं गुरू गोविंदसिंह डेंटल काॅलेज के अनुभवी दंत चिकित्सको के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत दंत परीक्षण कर सेवा कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमेन एमजेएफ लायन ओमप्रकाश पारीक रहे। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डाॅ. आई.एल. मूंदडा, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश देवडा, प्रथम उपाध्यक्ष लायन श्रीमती तारिकासिंह ठाकुर, तृतीय उपाध्यक्ष लायन डाॅ. राजेन्द्र चापोरकर, कोषाध्यक्ष लाॅयन श्रीमती पुष्पा मूंदड़ा, सचिव लायन एजाज गफ्फार खान, लायन मीना चैहान, लायन लायन एमजेएफ ओमप्रकाश पारीक, लायन मनीष पटेल, डाॅ. एस.एम. तारिक, लायन आदित्यवीरसिंह, लायन महेश जोशी, लायन हसमुखलाल जरीवाला, लायन राज खंडेलवाल, श्री ठाकुर देवेश्वरसिंह , श्री राम अग्रवाल सहित अन्य लायनसाथी उपस्थित रहे।
लायंस क्लब बुरहानपुर ने दिव्यांग विद्यार्थियों को भोजन कराया व दंत परीक्षण किया
लायंस क्लब बुरहानपुर ने दिव्यांग विद्यार्थियों को भोजन कराया व दंत परीक्षण किया
बुरहानपुर। लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा चल रहे सेवा सप्ताह-2025 में सेवाकार्य के अंतर्गत मूक बधिर अंध विद्यालय के छात्र-छात्राओ को भोजन कराया गया एवं गुरू गोविंदसिंह डेंटल काॅलेज के अनुभवी दंत चिकित्सको के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत दंत परीक्षण कर सेवा कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमेन एमजेएफ लायन ओमप्रकाश पारीक रहे। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डाॅ. आई.एल. मूंदडा, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश देवडा, प्रथम उपाध्यक्ष लायन श्रीमती तारिकासिंह ठाकुर, तृतीय उपाध्यक्ष लायन डाॅ. राजेन्द्र चापोरकर, कोषाध्यक्ष लाॅयन श्रीमती पुष्पा मूंदड़ा, सचिव लायन एजाज गफ्फार खान, लायन मीना चैहान, लायन लायन एमजेएफ ओमप्रकाश पारीक, लायन मनीष पटेल, डाॅ. एस.एम. तारिक, लायन आदित्यवीरसिंह, लायन महेश जोशी, लायन हसमुखलाल जरीवाला, लायन राज खंडेलवाल, श्री ठाकुर देवेश्वरसिंह , श्री राम अग्रवाल सहित अन्य लायनसाथी उपस्थित रहे।