राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के निर्देशन में नालसा, मानसिक विकलांगता वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 अंतर्गत गठित मनोन्याय यूनिट का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीटिंग हाॅल में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमान इन्दु कान्त तिवारी, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती कल्पना मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बुरहानपुर श्रीमती सरिता जतारिया, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी श्रीमान गुरूवेन्द्रकुमार हुरमाड़े एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री जयदेव माणिक, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के चिकित्सक अधिकारी श्री देवेन्द्र झडानिया, नर्सिग अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड, सामाजिक न्याय विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री इन्द्राज जी, श्री महेश जी द्वारा उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी द्वारा यूनिट के सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया