थीम 2025* — *सेवाओं में पहुँच*: *आपदाओं एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य
बुरहानपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा श्रीमान सिविल सर्जन सह अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य माह (10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025) का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आयु वर्ग के 141 महिला-पुरुषों एवं गर्भवती माताओ की शारीरिक एवं मानसिक जांच की गई, जिनमें से 39 व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य समस्या से प्रभावित पाए गए। इन्हें मनहित एप एवं टेली-मानस हेल्पलाइन 14416 के माध्यम से परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।
इस वर्ष की थीम* *सेवाओं में पहुँच*: *आपदाओं एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य* *के अनुरूप यह आयोजन समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, *आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्थिरता को सशक्त करने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।*
कार्यक्रम में सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. मुमताज अंसारी, मनकक्ष प्रभारी डॉ. नबी अहमद फारूकी, एनसीडी एवं मनकक्ष विभाग की टीम सहित बड़ी संख्या में मरिज एवं परिजन उपस्थित रहे ।