8 C
New York
Sunday, December 29, 2024

Buy now

spot_img

खकनार पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर मिला जखीरा 

बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर  देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर  निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार निर्माण करने वाले सिकलीगरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पाचोरी में स्कूल के पास एक टपरी में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है सूचना पर थाना खकनार पुलिस व्दारा एक प्रायवेट वाहन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव हमराह 02 उप निरीक्षक, 05 सहा. उप निरीक्षक, 05 प्रधान आरक्षक, 06 आरक्षक एवं 03 महिला आरक्षक के उक्त वाहन से ग्राम पाचोरी स्कूल के पास पहुंचे । वाहन से उतरकर मुखबीर व्दारा बताये स्थान पर पहुंचकर खुले टपरी को चारो तरफ से घेरा जिसमें 03 व्यक्ति औजारो से अवैध हथियार बनाते दिखे। जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा जिनका नाम पता पूछते 01.*प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन*, 02.*हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी*, 03. विधि विरूद्ध बालक निवासी पाचोरी का होना बताया गया। आरोपी हरविंदर पिता हरबनसिंह के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल, 02 अर्धनिर्मित पिस्टल, 03 पिस्टल के सांचे, 04 मैगजीन, 01 मेगजीन का सांचा एवं हथियार बनाने का औजार जप्त किया गया। आरोपी प्यारसिंग पिता सरदार सिंह के कब्जे से 04 हस्तिनिर्मित पिस्टल, 04 अर्धनिर्मित पिस्टल, 02 पिस्टल सांचे, 05 मैगजीन, 01 मैगजीन सांचा तथा हथियार बनाने का औजार जप्त किया गया। आरोपी लखविंदरसिंह पिता हरबन सिंह जुनैजा के कब्जे से 01 हस्तनिर्मित पिस्टल जप्त किया गया। घटना स्थल से अन्य हथियार बनाने के सामग्री जप्त किये गये। कुल मश्रुका किमती 206750/- की जप्त की गई। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपियो एवं जप्त सामग्री के थाना वापस पर अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 25 (1-B) (a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 BNS का इजाफा किया गया |आरोपी हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी का पूर्व में थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/2023 धारा 25 (B-1) (a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में 06 हस्त निर्मित पिस्टल एवं हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया था।

आरोपी प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन आरोपी प्यारसिंग के विरुद्ध धारा नसरुल्लाह गंज जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 418/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है थाना भगवानपुरा में अपराध क्रमांक 252/2010 धारा 25(1)A आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में आरोपी से 03 हस्तिनिर्मित देशी कट्टे एवं हथियार बनाने का सामग्री जप्त किया गया था। प्रकरण में आरोपी को न्यायालय व्दारा 01 वर्ष कारावास एवं 500/- अर्थदण्ड किया गया है व थाना बिस्टान जिला खरगोन में अपराध क्रं 168/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में 14 देशी कट्टे एवं 23 पिस्टल एक मोटर सायकल जप्त की गई। तथा आरोपी प्यारसिंग के घर के पीछे से हथियार बनाने का सामान एवं 03 पिस्टल जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी प्यारसिंह फरार चाल रहा था।

 

*आरोपी*-

 

01.*प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन*

 

02.*हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी*

 

03.*विधि विरूद्ध बालक निवासी पाचोरी थाना खकनार*

 

यह समाग्री हुई जब्य

08 अवैध देशी पिस्टिल, 06 अर्धनिर्मित पिस्टल, 05 पिस्टल सांचे, 09 मैगजीन, 03 मैगजीन सांचे एवं हथियार बनाने का सामान कुल मश्रुका किमती206750/-

 

महत्वपूर्ण भूमिका

-निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि अशोक चौहान, सउनि अमित हनोतिया, सउनि तारक अली, सउनि प्रेमलाल पाल, सउनि महेन्द्र कुसमाकर, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सत्यभान, मुकेश, राजकुमार, निखिलेश आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलु, जितेन्द्र, आयुश, शुभम, महिला आरक्षक मीना मोरे, रजनी चौहान थाना गणपतिनाका, स्वाती थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही ।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

खकनार पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर मिला जखीरा 

बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर  देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर  निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार निर्माण करने वाले सिकलीगरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पाचोरी में स्कूल के पास एक टपरी में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है सूचना पर थाना खकनार पुलिस व्दारा एक प्रायवेट वाहन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव हमराह 02 उप निरीक्षक, 05 सहा. उप निरीक्षक, 05 प्रधान आरक्षक, 06 आरक्षक एवं 03 महिला आरक्षक के उक्त वाहन से ग्राम पाचोरी स्कूल के पास पहुंचे । वाहन से उतरकर मुखबीर व्दारा बताये स्थान पर पहुंचकर खुले टपरी को चारो तरफ से घेरा जिसमें 03 व्यक्ति औजारो से अवैध हथियार बनाते दिखे। जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा जिनका नाम पता पूछते 01.*प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन*, 02.*हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी*, 03. विधि विरूद्ध बालक निवासी पाचोरी का होना बताया गया। आरोपी हरविंदर पिता हरबनसिंह के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल, 02 अर्धनिर्मित पिस्टल, 03 पिस्टल के सांचे, 04 मैगजीन, 01 मेगजीन का सांचा एवं हथियार बनाने का औजार जप्त किया गया। आरोपी प्यारसिंग पिता सरदार सिंह के कब्जे से 04 हस्तिनिर्मित पिस्टल, 04 अर्धनिर्मित पिस्टल, 02 पिस्टल सांचे, 05 मैगजीन, 01 मैगजीन सांचा तथा हथियार बनाने का औजार जप्त किया गया। आरोपी लखविंदरसिंह पिता हरबन सिंह जुनैजा के कब्जे से 01 हस्तनिर्मित पिस्टल जप्त किया गया। घटना स्थल से अन्य हथियार बनाने के सामग्री जप्त किये गये। कुल मश्रुका किमती 206750/- की जप्त की गई। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपियो एवं जप्त सामग्री के थाना वापस पर अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 25 (1-B) (a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 BNS का इजाफा किया गया |आरोपी हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी का पूर्व में थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 684/2023 धारा 25 (B-1) (a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में 06 हस्त निर्मित पिस्टल एवं हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया था।

आरोपी प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन आरोपी प्यारसिंग के विरुद्ध धारा नसरुल्लाह गंज जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 418/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है थाना भगवानपुरा में अपराध क्रमांक 252/2010 धारा 25(1)A आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में आरोपी से 03 हस्तिनिर्मित देशी कट्टे एवं हथियार बनाने का सामग्री जप्त किया गया था। प्रकरण में आरोपी को न्यायालय व्दारा 01 वर्ष कारावास एवं 500/- अर्थदण्ड किया गया है व थाना बिस्टान जिला खरगोन में अपराध क्रं 168/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में 14 देशी कट्टे एवं 23 पिस्टल एक मोटर सायकल जप्त की गई। तथा आरोपी प्यारसिंग के घर के पीछे से हथियार बनाने का सामान एवं 03 पिस्टल जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी प्यारसिंह फरार चाल रहा था।

 

*आरोपी*-

 

01.*प्यारसिंग पिता सरदार सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन*

 

02.*हरविन्दर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी ग्राम पाचोरी*

 

03.*विधि विरूद्ध बालक निवासी पाचोरी थाना खकनार*

 

यह समाग्री हुई जब्य

08 अवैध देशी पिस्टिल, 06 अर्धनिर्मित पिस्टल, 05 पिस्टल सांचे, 09 मैगजीन, 03 मैगजीन सांचे एवं हथियार बनाने का सामान कुल मश्रुका किमती206750/-

 

महत्वपूर्ण भूमिका

-निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि अशोक चौहान, सउनि अमित हनोतिया, सउनि तारक अली, सउनि प्रेमलाल पाल, सउनि महेन्द्र कुसमाकर, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सत्यभान, मुकेश, राजकुमार, निखिलेश आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलु, जितेन्द्र, आयुश, शुभम, महिला आरक्षक मीना मोरे, रजनी चौहान थाना गणपतिनाका, स्वाती थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles