बुरहानपुर. खंडवा जिले में वरिष्ठ पत्रकार अनंत माहेश्वरी का आकस्मिक निधन होने पर बुरहानपुर के माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में मध्यप्रदेश यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी ने कहा कि अंनत माहेश्वरी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने पत्रकार अंनत माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया हाउस में शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार अकील आज़ाद , नीलेश जुनागड़े,बंटी नागौरी ,संजय दुबे ,शेख सत्तार, रज़ा खान, सादिक अख्तर, शकील खान,धन्ना लाल दलाल, शेख रईस,शेख वसीम आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंनत माहेश्वरी के निधन पर बुरहानपुर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
बुरहानपुर. खंडवा जिले में वरिष्ठ पत्रकार अनंत माहेश्वरी का आकस्मिक निधन होने पर बुरहानपुर के माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में मध्यप्रदेश यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी ने कहा कि अंनत माहेश्वरी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने पत्रकार अंनत माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया हाउस में शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार अकील आज़ाद , नीलेश जुनागड़े,बंटी नागौरी ,संजय दुबे ,शेख सत्तार, रज़ा खान, सादिक अख्तर, शकील खान,धन्ना लाल दलाल, शेख रईस,शेख वसीम आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।