बुरहानपुर। लालबाग स्थित बारी मंगल भवन के सामने की आंगनवाड़ी में बच्चों को जॉइंट्स सेहली ग्रुप बुरहानपुर द्वारा खिलौने बांटे गए साथ ही बच्चों को नाश्ता और चॉकलेट भी वितरित किया गया खिलौनों को देख बच्चों के चेहरे पर मुस्कान उम्र पड़ी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अंजू काटरवार उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर आंगनबाड़ी संचालक ज्योति माली सुरेखा पाटिल और आंगनबाड़ी की समस्त टीम उपस्थित थे।
BREAKING NEWS
जॉइंट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर की ओर से आंगनवाड़ी में बच्चों को खिलौने और नाश्ता का किया वितरण
RELATED ARTICLES