बुरहानपुर। मप्र पश्चिम क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनी की तरफ से 22 सितंबर को 11 केवी मोटर स्टैंड फीडर पर अतिरिक्त वितरण ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इसके कारण शहर के प्रमुख क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन के अनुसार 11 केवी मोटर स्टैंड फीडर पर आरडीएससएस योजना के तहत अतिरिक्त वितरण ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम कराया जाएगा। इसके चलते 22 सितंबर को रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
यह क्षेत्र रहेगें प्रभावित
सिलमपुरा, जड़ियावाड़ी, राजपुरा, मैन पोस्ट ऑफिस, तहसील कार्यालय, नेहरू अस्पताल, जय स्तंभ, गुजराती मार्केट से पांडुमल चौराहा, ज्ञानवर्धिनी सभागृह, टैंपो स्टैंड, प्रकाश टॉकीज सहित अन्य क्षेत्र का बिजली सप्लाई बंद रहेगी।