बुरहानपुर में
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च चंद्रकला चौराहा से शुरू होकर, लोहार मंडी, शिव कुमार बिल्डिंग, मोमिन पूरा, हरीरपूरा , बांस वाली मस्जिद, पीपल वाली गली, पुराना एसबीआई, अंबेडकर प्रतिमा, शिव कुमार प्रतिमा, जय स्तंभ, खानका गली, गांधी चौक , फूल चौक होते हुए कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश , एडीएम श्री वीर सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, शहर के थानों के थाना प्रभारीगण, थानों एवं पुलिस लाइन का बल शामिल हुआ।