Sunday, January 26, 2025
Homeमध्यप्रदेशगणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट, होटल, ढाबों की जांच

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट, होटल, ढाबों की जांच

बुरहानपुर।गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर हैं।शहरी व देहात क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्‍ध गतिविधियों पर रखी जा रहीं कड़ी नजर रखी जा रही।प्रतिवर्ष 26 जनवरी को संपूर्ण भारत देश में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्‍लास से मनाया जाता है । प्रतिवर्ष की भांति ही आगामी दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जावेगा । इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं। साथ ही समस्त थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चैकिंग करने व संदिग्ध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाहें बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार बुरहानपुर पुलिस हाई अलर्ट है और गणतंत्र दिवस से पहले बुरहानपुर शहर सहित जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग पार्टियों द्वारा पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाहें रखी जा रहीं हैं । साथ ही जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील भी की जा रही है | साथ ही इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटलों ढाबो आदि को भी चैक किया जा रहा है । पुलिस की ओर से चैकिंग की यह कार्यवाही 26 जनवरी 2025 की पूर्व संध्या तक निरंतर जारी रहेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments