मध्यप्रदेश

पकड़ा गया बुरहानपुर में बाइकों की चोरी करने वाला, गांव से आकर शहर में करता था चोरियां

थाना कोतवाली पुलिस की मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोर थाना कोतवाली पुलिस की गिरफ्तार किया‌ थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 02 मोटर साईकिल की जप्त की‌

(1).दिनांक 09/04/25 को फरियादी फहीम अख्तर पिता सईद अहमद निवासी जय स्तम्भ वार्ड थाना हजीर आकर बताया की आज मेरे घर के सामने खडी मोटर सायकल क्रमाकं मोटर सायकल क्रं.MP 68 MF-7074 एचएफ डिलक्स अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है बाद फरियादी की सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमाकं 81/25 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

(2).दिनांक 27/06/25 को फरियादी बंडु पिता यादव चौधरी निवासी शाहपुर थाना हजीर आकर बताया की आज मेरे बस स्टैंड शनि मंदिर के पास मेरी मोटरसाइकिल क्रमांक MP-68-ME-4486 हिरो होन्डा स्पेडंर खड़ी की थी जो आसपास तलाश करने पर नहीं मिली जिसे अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है बाद फरियादी की सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमाकं 141/25 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।  ना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी के व्दारा थाना स्तर पर टिम गठित कर प्रभावी मुखबिरी लगाई गई एवं लगातार सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये जिसमें मुखबीर सूचना पर संदिग्ध आरोपी निहाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 40 साल निवासी सैलानी फलिया धूलकोट

को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाइकिलों के बारे में पूछताछ की जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया कि मेरे ही द्वारा यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। आरोपी के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से और मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार आरोपी*–

 

*निहाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 40 साल निवासी सैलानी फलिया धूलकोट*

 

*जप्त सामग्री*

 

*02 मोटरसाइकिल कीमती करीब 40000/₹*

 

*विशेष भूमिका* – थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सीताराम सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक गोपाल चौहान, प्रधान आरक्षक अनीश पटेल,ज्ञानेश्वर चौधरी,प्रदीप भरसाके, शादाब अली,मातादीन कुशवाहा, आरक्षक सचिन ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button