बुरहानपुर. सोमवार सुबह से शहर में बारिश का दौर जारी है। ताप्ती नदी का जलस्तर बढऩे के बाद राजघाट का लालदेवल मंदिर आधा डूब गया। आसपास के जिलों में हो रही बारिश के कारण ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई। अभी ताप्ती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है। जिले में मानसून में तीन साल में अगस्त में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। इस साल अगस्त में 274 मिमी बारिश हुई, जो पिछले साल से छह इंच ज्यादा है। जुलाई में बारिश की खेंच बावजूद अगस्त में अच्छी बारिश के चलते पिछले साल से अब 6 मिमी बारिश ही कम हुई है। सितंबर में मानसून लौटने के बाद बुरहानपुर को अति बारिश वाले जिलों की सूची में शामिल किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
BREAKING NEWS
बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट, राजघाट पर लालदेवल डूबा
RELATED ARTICLES