मध्यप्रदेश

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार मुहिम के अंतर्गत वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर

बुरहानपुर,.जिला चिकित्सालय मेनकक्ष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आश्रम स्थल डाकवाड़ी जिला बुरहानपुर  वृद्धजन के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर वृद्ध जन को निःशुल्क उपचार प्रदान करते हुए, उन्हें बताया गया कि *कैसे सकारात्मक सोच, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से वृद्धावस्था को आनंदमय बनाया जा सकता है।

विश्व अल्जाइमर दिवस (21 सितम्बर) के संदेश के साथ उपस्थितजनों को याद दिलाया गया कि *स्मृतिभ्रंश जैसी बीमारियाँ केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन और परिवार को भी प्रभावित करती हैं। इसके साथ ही वृद्धावस्था में अक्सर पाई जाने वाली समस्याएँ जैसे – तनाव, चिंता, नींद न आना, अवसाद (डिप्रेशन), साइकोसिस, अकेलापन की बीमारियाँ भी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं, जिनके लिए समय पर जांच और उपचार जरूरी है।*

किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या के लिए मनहित एप और टेली-मानस नंबर 14416 की जानकारी साझा कर वृद्धजनों को आत्मविश्वास से भरा गया कि *आप अकेले नहीं हैं, सहायता सदैव आपके साथ है।* आश्रम मे 7 वृद्ध जन( महिला ,पुरुष )की जांच कर दवाई वितरित की गई!

कार्यक्रम में डॉ. नबी अहमद फारुखी (मेनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर), सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, नर्सिंग ऑफिसर विनीता खातरकर, स्टाफ सचिन, आश्रम इंचार्ज श्री संजय शिंदे एवं आश्रम में निवासरत वृद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य : *स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार* मुहि के अंतर्गत *वृद्धजन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना, ताकि वृद्धावस्था बोझ नहीं, बल्कि जीवन का आनंददायक अध्याय बने।*

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button