-बुरहानपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुरा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। *शिविर का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्थन के साथ जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।*
इस अवसर पर सभी आयु वर्गों के नागरिकों, की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच, उपचार और निदान किया गया।
गर्भवती महिलाओं मे एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड व यूरिन जांच सहित प्रसव पूर्व परीक्षण किए गए।
मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रतिभागियों को तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की समस्या, झटके, व्यसन मुक्ति एवं याददाश्त की कमी जैसे विषयों पर परामर्श दिया गया।
डॉ. पुष्पेंद्र जमाले, डॉ. नबी अहमद फारुकी एवं नर्सिंग ऑफिसर स्वास्थ्य कर्मी र्टीम द्वारा सेवाएँ दी गईं।
शिविर का उद्देश्य मानसिक संवाद एवं जागरूकता के द्वारा संदेश दिया गया कि *हर उम्र में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल उतनी ही आवश्यक है, जितनी शारीरिक स्वास्थ्य की। हर स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता अत्यंत जरूरी है!*
इस शिविर कुल103 मरीजों की जांच की गई !जिसके अंतर्गत 21 महिलाएं और 8 पुरुष मानसिक समस्या के चिन्हित कर जांच उपचार कर एवं मनहित एप एवं टेली मानस का नंबर 144 16 के द्वारा सहायता एवं परामर्श दिया गया है!