बुरहानपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शनिवार को जिला हॉस्पिटल में नगर निगम कार्मिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी शुगर ई,सी,जी थायराइड निमोनिया ब्लड टेस्ट विभिन्न बीमारियों का किया गया
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम बुरहानपुर के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें सभी वार्डों में सफाई अभियान एवं घाटों की सफाई की जाएगी । जिला चिकित्सालय में शहर के 48 वार्ड ओके सभी स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन 6 ,6 वार्ड के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा
नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है उसी क्रम में शिविर में स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल आफीसर डा. भूपेंद्र गौड़,डा. खुशबू महंकाल, नेहा मंडलोई, डॉ अबरिश सिद्धिकी फार्मासिस्ट द्वारा किया गया। जिसमें 115 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निगम आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ व्यक्ति ही अपना काम पूरी मेहनत से कर सकता है। इसलिए नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।
स्वास्थ शिविर में इस अवसर पर नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल,नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, एम आई सी चैयरमैन धनराज महाजन, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, गणेश पाटिल यशवंत महाजन आदि मौजूद थे l