बुरहानपुर। जायंट्स राष्ट्रीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत पंचम दिवस पर भगवान श्री राम जी की पदार्पित भूमि नागझिरी इतवारा स्थित श्री राम झरोखा मंदिर धाम ट्रस्ट में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं महंत परम पूज्य 108 श्री नर्मदानंद गिरी जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में व जायंट्स अधिकारी डॉक्टर फोजिया सोडा वाला के विशेष अतिथ्य में एवं जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी जन जागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के अंतर्गत जायंट्स व जन जागृति संस्था के सहयोग से श्रीराम झरोखा मंदिर ट्रस्ट को 24 कुर्सियां बड़ी दरिया एवं एक बड़ी स्टील की टंकी मंदिर उपयोग के लिए प्रदाय की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नर्मदानंद गिरीजी महाराज ने कहा कि दोनों संस्थाओं के सहयोग से जो भी आज इस मंदिर के उपयोग हेतु वस्तुएं प्राप्त हुई है उसके लिए श्रीराम झरोखा मंदिर ट्रस्ट बहुत-बहुत आभारी हैं आप लोगों के द्वारा दी गई वस्तुओं में जो जो भी सहभागी है वह बहुत ही पूण्यशाली व्यक्ति है कि जिनको यह अवसर प्राप्त हुआ है मैं महंत परमपूज्य 108 श्री नर्मदानंद गिरी जी महाराज सभी को आशीर्वाद देता हु कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फेडरेशन अधिकारी डॉक्टर फोजिया सोडावाला ने कहा कि हमारी संस्था के सभी सदस्य गण बहुत ही सौभाग्यशाली है कि यह पुनीत कार्य करने का अवसर हमारी संस्था ओ को प्राप्त हुआ आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी, जन जागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा ,हरिओम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महावीर प्रसाद बांदील, डॉ अशोक गुप्ता ,डॉक्टर किरण सिंह, सुमेर अली ,रविंद्र महाजन , उपस्थित थे इस कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन आर एस ठाकुर ने किया उपस्थित जनों का आभार शोभा चौधरी ने एवं उपरोक्त जानकारी सुनील सलूजा ने दी इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अशोक गुप्ता अरुण जोशी और प्रेमलता सांकले है ।
BREAKING NEWS
मंदिर में दिए गए दान का भगवान चार गुना वापस देते है
RELATED ARTICLES