Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशमहिला थाना निरीक्षक एच एस रावत के साथ जायंट्स ग्रुप और जनजागृति...

महिला थाना निरीक्षक एच एस रावत के साथ जायंट्स ग्रुप और जनजागृति संस्था ने आयोजित की महिला जागरूकता कार्यशाला

 

महिला अत्याचार रोक संबंधी विषय पर छात्रावास में कार्यशाला हुई संपन्न 

बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स राष्ट्रीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर आदिवासी अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बुरहानपुर में जायंट्स ग्रुप आफ बुरहानपुर एवं जनजागृति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में महिला अत्याचार से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला थाना निरीक्षक एच ऐस रावत ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए महिला अत्याचार फास्ट एक्ट एवं अन्य कानून की जानकारी से सदन में उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया l आपने कहां की महिला से संबंधित किसी भी शिकायत पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है जायंट्स फेडरेशन अधिकारी डॉक्टर फोजिया सोडावाला  ने कहां के ऐसी ही जागृति के कार्यक्रमों को आयोजित कर युवा पीढ़ी को और  महिलाओं को जागृत व सतर्क किया जा सकता है l महिला थाना उपनिरीक्षक किरण ठाकुर ने कहां की महिलाओं को अपनी स्वयं की रक्षा करने के लिए अबला से सबला बनना होगा , जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी ने कहा कि बच्चों आपके साथ में कोई भी अगर छेड़छाड़ करता है तो इसकी शिकायत तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षक को करना चाहिए l जनजागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा ने कहां की वर्तमान समय की युवा पीढ़ी को स्वयं ही जागृत होकर ऐसे होने वाले कृत्यों पर रोक लगाना होगी l जायंट्स सदस्य रविंद्र महाजन ने कहा कि शालाओं में इस बाबत युवा पीढ़ी स्वयं जागृत होकर अपनी रक्षा कर सके इस हेतु शिक्षण दिया जाना चाहिए l कार्यशाला को आर एस ठाकुर ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका रेखा राठौड़ ,जायंट्स एवं जन जागृति के पदाधिकारी व सदस्य कैलाश अग्रवाल, महावीर प्रसाद बांदिल ,अशोक गुप्ता ,सुमेरा अली ,मंगला दुबे ,डॉक्टर किरण सिंह, अरुण जोशी ,प्रेमलता सांकले के साथ-साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व सहायक एवं बड़ी संख्या में कन्या छात्रावास की बालिकाएं उपस्थित थी l कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन आर एस ठाकुर ने किया l आज के इस कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण जोशी ,अशोक गुप्ता एवं प्रेमलता सांकले थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments