बुरहानपुर की गणपति नाका पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी की एक व्यक्ति काले रंग की टि शर्ट व नीले रंग का लोअर पहने ट्रासपोर्ट नगर के मकबरा रोड के पास मे देशी प्लेन शराब के क्वाटर बेच रहा हे सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी महोदय श्री सुरेश महाले के मार्गदर्शन में टिम का गठन कर सुरेन्द्र सिंह राजपूत, शेलेश पाल, प्रधान आरक्षक 306 देवेन्द्र, 237 महेश. एवं आर 209 प्रताप को शासकीय वाहन के मय विवेचना कीट के मुखबिर की दी गयी जानकारी की तशदिक हेतु रवाना किया गया था जहा मुखबिर के बताए अनुसार राहगीर पंचान की मदद से ट्रासपोर्ट नगर के पास मकबरा रोड पहुचे एक व्यक्ति सफेद प्लास्टीक की थैली मे सफेद देशी प्लेन क्वाटर रखकर बेच रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकडा, जिसके हाथ मे रखी सफेद रंग की प्लास्टीक की थैली में 20 क्वाटर तथा उसके पास मे रखी दो सफेद रंग की बोरीयो को भी चेक करते उनमें अवैध देशी प्लेन शराब के क्वाटर की 03-पेटिया मिली 03 दो सफ़ेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन शराब, 180 एमएल के कुल 320 क्वाटर मिले। कुल देशी प्लेन शराब के 57.6 लिटर किमती रूपये 22400 की आरोपी जयदीप उर्फ जय पिता दिलीप चोधरी जाती भावसार उम्र 29 वर्ष निवासी गंगाराम मोरे की गली इतवारा गेट के कब्जे से जप्त की गयी एवं आरोपी जयदीप को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया, व थाना गणपति नाका में अपराध क्रमांक 344/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया आरोपी का आपराधिक रिकार्ड देखते उसके विरुद्ध थाना गणपति नाका व थाना कोतवाली में लड़ाई झगड़े व शराब के कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध हे आरोपी को आज दिनांक 03/10/2024 को माननीय न्यालय मे पेश किया गया शराब पकडऩे मे विशेष भूमिका सुरेन्द्र सिंह राजपूत,शेलेश पाल, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र क्रमांक महेश मालाकार ही
BREAKING NEWS
अवैध शराब परिवहन पर गणपति थाना पुलिस की कार्रवाई, 320 क्वार्टर किए जब्त
RELATED ARTICLES