बुरहानपुर. गणपति नाका स्टाफ द्वारा छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर किया जा रहा है लोगों को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। थाना गणपति नाका से उप निरीक्षक शाहिदा शाह, प्रधाना आरक्षक जितेंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास , आरक्षक विनोद परिहार द्वारा साइबर जागरूकता के संबंध में हमीदपुरा टीपू सुल्तान चौराहे पर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न तरह की टिप्स दी गई। साइबर अपराधों की पहचान एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए। अपना पासवर्ड किसी से साझा न करें, अनजान नंबरों से आए फोन कॉल न उठाए। केवल विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल एवं अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड मजबूत बनाकर नियमित रूप से बदलें। ऑनलाइन कैशबैक, फर्जी जॉब ऑफर, लोन एवं बीमा जैसी धोखाधड़ी से सावधान रहें। अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। पिन/पासवर्ड को किसी से साझा न करें और न ही कहीं लिखकर रखें। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत करें।