Friday, April 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशसर्वधर्म ईद मिलन समारोह में भाईचारा, एकता को सुदृढ़ करने, धार्मिक सौहार्द...

सर्वधर्म ईद मिलन समारोह में भाईचारा, एकता को सुदृढ़ करने, धार्मिक सौहार्द और प्रेम के अद्भुत दृश्य के साथ दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर आज के परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी हुई

बुरहानपुर

टॉप ट्वेंटी एक्टिव पत्रकारों को पत्रकार रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया।

पहले लोग पत्रकारों को सम्मान देने से मुंह फेरते थे, लेकिन आज पत्रकारों को सम्मान देने के लिए होड़ मची है, पत्रकारों को सम्मान देने की मेरी पहल सार्थक हुई: उमेश जंगाले, प्रदेश अध्यक्ष

बुरहानपुर। शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया के क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह एवं पत्रकार, साहित्यकार और कवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित सेवा सदन लॉ कॉलेज के हॉल में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं माखनलाल चतुर्वेदी जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि देश में अमन-चैन और सर्वधर्म के लोगों में भाईचारा बना रहे और सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाएं इसी उद्देश्य के साथ सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती के उपलक्ष में “आज के परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता की भूमिका विषय” पर संगोष्ठी कराई गई, उन्होंने कहा कि माखनदादा भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें आज भी हर दिल में बस्ती हैं। ऐसे महान पुरुष को हम हृदय से नमन करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सदैव पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह कराए जाते हैं, ताकि जो पत्रकार सम्मान के हकदार हैं उन्हें वह सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि पहले लोग पत्रकारों को सम्मान देने से मुंह फेरते नजर आते थे, लेकिन आज पत्रकारों को सम्मान देने के लिए होड़ मची है, पत्रकारों को सम्मान देने की होड को देखते हुए कहा जा सकता है कि पत्रकारों के प्रति मेरी सम्मान वाली पहल सार्थक होते दिखाई दे रही हैं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यवीर सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईद का त्योहार एक पैगाम है, जो प्यार और मोहब्बत का संदेश देता है। वहीं देवेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ईद मिलन समारोह का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और धार्मिक एकता को सुदृढ़ करना एक अच्छा और सकारात्मक कदम है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र रहे निलेश महाजन ने माखनलाल दादा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माखनदादा पत्रकार, कवि , लेखक, निबंधकार, नाटककार थे, जिन्हें विशेष रूप से 4 अप्रैल को जन्म जयंती पर याद किया जाता है। वरिष्ठ कवि रमेशचंद्र शर्मा धुआंधार ने पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताते कहा कि समाज, राजनैतिक व प्रशासनिक कमजोरियों को सामने लाने का काम पत्रकारिता हैं। साहित्यकार ठाकुर वीरेंद्रसिंह चित्रकार ने कहा कि ईद मिलन समारोह का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और धार्मिक एकता को सुदृढ़ करने के साथ धार्मिक सौहार्द और प्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।संतोषसिंह दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। निष्पक्षता ही उसका आधार हैं। वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम मालवीय ने कहा कि यहां लोगों में कोई भेदभाव नहीं, हर धर्म, जाति के लोग एक साथ मिलकर सभी त्यौहार भाईचारे से मनाए। पत्रकार रिफत अंसारी ने कहा कि सभी धर्म के लोग भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एकसाथ मिलकर ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है। आयोजन ने अनेकता में एकता की भावना को साकार किया। इस अवसर पर टॉप ट्वेंटी एक्टिव पत्रकारों को पत्रकार रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया। जिसमें जिसमें विकास ठाकुर, गणेश बाविस्कर, शकील खान, दीपक सोहले, रमाकांत मोरे, मो. अरमान, रफीक अंसारी, मोहम्मद इमरान, सोहेल अहमद, तोताराम खांडेराव, ईश्वर यादव, रिफत अंसारी, रविन्द्र इंगले, संजेश परिवाले, व अन्य शामिल रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार निलेश महाजन ने किया। वहीं प्रदेश महासचिव गोपाल सावनेर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिले सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments