बुरहानपुर। मेरा युवा भारत (माई भारत) एवं नेहरू युवा केंद्र व्दारा युवा कर्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार ” दीपावली मेरे भारत के साथ. ” कार्यक्रम दिनांक 27 से 30 अक्टूबर 2024 आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता – यातायात – हास्पिटल सेवा – कार्यक्रमों को दीपावली के अवसर पर बाजारों में स्वयंसेवक व्दारा सफाई व शपथ, लोगों को आने जाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने तथा शासकीय चिकित्सालय में सेवा कार्य किया गया, जिला युवा अधिकारी, पंकज गौस्वामी, ने बताया की भारत में युवाओं का मेरा भारत से जुडने को कहा आने वाले समय में युवाओं का सब से बड़ा नेटवर्क हो।
नेहरू युवा केन्द्र का चार दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ समापन
बुरहानपुर। मेरा युवा भारत (माई भारत) एवं नेहरू युवा केंद्र व्दारा युवा कर्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार ” दीपावली मेरे भारत के साथ. ” कार्यक्रम दिनांक 27 से 30 अक्टूबर 2024 आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता – यातायात – हास्पिटल सेवा – कार्यक्रमों को दीपावली के अवसर पर बाजारों में स्वयंसेवक व्दारा सफाई व शपथ, लोगों को आने जाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने तथा शासकीय चिकित्सालय में सेवा कार्य किया गया, जिला युवा अधिकारी, पंकज गौस्वामी, ने बताया की भारत में युवाओं का मेरा भारत से जुडने को कहा आने वाले समय में युवाओं का सब से बड़ा नेटवर्क हो।