-7.2 C
New York
Thursday, January 23, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

पहली बार पुलिस ने गूगल सर्च कर किया चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा

बुरहानपुर। थाना लालबाग द्वारा संगीन अपराध झपटमारी के अपराध का गूगल सर्च इंजिन के माध्यम से खुलासा किया।

दिनांक 10/01/2025 को थाना लालबाग क्षेत्र में सब्जी भाजी लेकर आटो में वापस घर जा रही वृद्ध महिला का अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा बुलेट से पिछा कर सुनी गली में मौका देख महिला के गले में पहनी सोने की चैन को खिंच कर मोटर सायकल से भाग गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अप० क्र० 03/25 धारा 304 BNS का अज्ञात आरोपीयो के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

 

पुलिस द्वास की गई कार्यवाही:-उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधी. अंतर सिंह कनेश, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन, में टीम गटित की गई एवं घटनास्थल व घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तो पर लगे करीबन 50 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज देखते एक बुलेट पर बैठे तीन व्यक्तियो का रावेर तरफ से आना व वृद्ध महिला के गले से चैन खिंच कर रावेर तरफ जाना पाया गया जिसके पश्चात वारदात करने के तरीके को देख कर तरीके का पता लगाया व गूगल सर्च के माध्यम से अलग अलग जिलो व राज्यों में पूर्व में घटित चैन स्नैचिंग के मामले व पूर्व में पकडे गये चैन स्नैचरो के चैन स्नैचिंग के तरीको की जांच करते पूणे (महाराष्ट्र) की एक चैन स्नैचिंग गैंग की जानकारी मिली जिसका चैन स्नैचिम का तरीका थाना लालबाग क्षेत्र में घटित वारदात से मिलता जुलता था जिसके पश्चात पूणे के संबंधित थानो पर चर्चा करते जानकारी प्राप्त हुई की जिला जलगाव (महाराष्ट्र) की एक गैंग है जिसका चैन स्नैचिंग का तरीका लालबाग क्षेत्र की घटना से मिलता जुलता है जिसके पश्चात पूणे से उक्त गैंग के संबंध में जानकारी व पूर्व में पकडे गये आरोपीगणों के फोटो प्राप्त कर उनका मिलान घटना के आरोपीगण से करते. दो आरोपीगण के चेहरों का मिलान होने पर उक्त आरोपीयो के संबंध में मुखबीरो से जानकारी प्राप्त कर जांच करते दोनो आरोपीगण की घटनास्थल पर घटना के समय उपस्थिती पायी जाने पर उक्त संदिग्धों की तलाश करते एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पकड़ने में सफलता प्राप्त कर पूछताछ करते उसने अपने अन्य साथी दिपक पिता रमेश सिरसाठ नि० नगरखेडी व यशवंत उर्फ मयुर सोनार नि० मालेगांव का होना व उनके साथ लालबाग क्षेत्र की घटना करना बताया जिससे घटना में प्रयुक्त बुलेट क्रं. MH 19 DT 9386 को जप्त किया गया व लुटी गयी चैन को जलगाव में बेचना बताने पर उक्त सुनार से पुछताछ करते उसके व्दारा चैन को गलाना बताया जिस पर घटना के मशरूका चैन का गला हुआ सोना किमती 150000/- जप्त किया गया।

*पकडे गये आरोपी का नाम* :-

01-*लोकेश पिता मुकुंदा महाजन उम्र 25 साल निवास प्लाट क्र0 12 गेट नम्बर 5/2 चेतना अपार्टमेंट समर्थ नगर खेडी जलगांव महाराष्ट्र।*

आरोपी के विरुद्ध महाराष्ट्र के अन्य शहर जलगांव, अकोला, पुणे, बुलढाना मे भी चेन स्नेचिंग लुट डकैती के कई अपराध पंजीबध्द है।*

फरार आरोपीः ।.*दिपक पिता रमेश सिरसाट निवासी वरखेडी थाना पिपलगांव जिला जलगाव* (महा.)

मयूर उर्फ यशवंत सोनार पिता राजेन्द्र सोनार निवासी भीकमचंद जैन नगर थाना जिलापेठजिला जलगाव* (महा.)/वरामद मशरूका

आरोपी लोकेश के कब्जे से सोने की चेन करीबन 25.910 ग्राम तोले किमती 150000/- रूपये की एंव घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर सायकल MH 19 DT 9386 किमती 200000/- रू सेगसंग कंपनी का मोबाइल कीमती 10000/- रु की जप्त की गई।

सराहनीय भूमिका :- निरी. अमित सिंह जादौन, उनि जयपाल सिंह राठौर, प्र.आर0 337 विक्रम चौहान, प्र.आर.459 प्रदीप भरसाके, आर. 107 नितेश सपकाडे, आर. 106 यशवंत तिजारे, आरक्षक दुर्गेश पटेल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

पहली बार पुलिस ने गूगल सर्च कर किया चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा

बुरहानपुर। थाना लालबाग द्वारा संगीन अपराध झपटमारी के अपराध का गूगल सर्च इंजिन के माध्यम से खुलासा किया।

दिनांक 10/01/2025 को थाना लालबाग क्षेत्र में सब्जी भाजी लेकर आटो में वापस घर जा रही वृद्ध महिला का अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा बुलेट से पिछा कर सुनी गली में मौका देख महिला के गले में पहनी सोने की चैन को खिंच कर मोटर सायकल से भाग गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अप० क्र० 03/25 धारा 304 BNS का अज्ञात आरोपीयो के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

 

पुलिस द्वास की गई कार्यवाही:-उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधी. अंतर सिंह कनेश, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन, में टीम गटित की गई एवं घटनास्थल व घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तो पर लगे करीबन 50 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज देखते एक बुलेट पर बैठे तीन व्यक्तियो का रावेर तरफ से आना व वृद्ध महिला के गले से चैन खिंच कर रावेर तरफ जाना पाया गया जिसके पश्चात वारदात करने के तरीके को देख कर तरीके का पता लगाया व गूगल सर्च के माध्यम से अलग अलग जिलो व राज्यों में पूर्व में घटित चैन स्नैचिंग के मामले व पूर्व में पकडे गये चैन स्नैचरो के चैन स्नैचिंग के तरीको की जांच करते पूणे (महाराष्ट्र) की एक चैन स्नैचिंग गैंग की जानकारी मिली जिसका चैन स्नैचिम का तरीका थाना लालबाग क्षेत्र में घटित वारदात से मिलता जुलता था जिसके पश्चात पूणे के संबंधित थानो पर चर्चा करते जानकारी प्राप्त हुई की जिला जलगाव (महाराष्ट्र) की एक गैंग है जिसका चैन स्नैचिंग का तरीका लालबाग क्षेत्र की घटना से मिलता जुलता है जिसके पश्चात पूणे से उक्त गैंग के संबंध में जानकारी व पूर्व में पकडे गये आरोपीगणों के फोटो प्राप्त कर उनका मिलान घटना के आरोपीगण से करते. दो आरोपीगण के चेहरों का मिलान होने पर उक्त आरोपीयो के संबंध में मुखबीरो से जानकारी प्राप्त कर जांच करते दोनो आरोपीगण की घटनास्थल पर घटना के समय उपस्थिती पायी जाने पर उक्त संदिग्धों की तलाश करते एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पकड़ने में सफलता प्राप्त कर पूछताछ करते उसने अपने अन्य साथी दिपक पिता रमेश सिरसाठ नि० नगरखेडी व यशवंत उर्फ मयुर सोनार नि० मालेगांव का होना व उनके साथ लालबाग क्षेत्र की घटना करना बताया जिससे घटना में प्रयुक्त बुलेट क्रं. MH 19 DT 9386 को जप्त किया गया व लुटी गयी चैन को जलगाव में बेचना बताने पर उक्त सुनार से पुछताछ करते उसके व्दारा चैन को गलाना बताया जिस पर घटना के मशरूका चैन का गला हुआ सोना किमती 150000/- जप्त किया गया।

*पकडे गये आरोपी का नाम* :-

01-*लोकेश पिता मुकुंदा महाजन उम्र 25 साल निवास प्लाट क्र0 12 गेट नम्बर 5/2 चेतना अपार्टमेंट समर्थ नगर खेडी जलगांव महाराष्ट्र।*

आरोपी के विरुद्ध महाराष्ट्र के अन्य शहर जलगांव, अकोला, पुणे, बुलढाना मे भी चेन स्नेचिंग लुट डकैती के कई अपराध पंजीबध्द है।*

फरार आरोपीः ।.*दिपक पिता रमेश सिरसाट निवासी वरखेडी थाना पिपलगांव जिला जलगाव* (महा.)

मयूर उर्फ यशवंत सोनार पिता राजेन्द्र सोनार निवासी भीकमचंद जैन नगर थाना जिलापेठजिला जलगाव* (महा.)/वरामद मशरूका

आरोपी लोकेश के कब्जे से सोने की चेन करीबन 25.910 ग्राम तोले किमती 150000/- रूपये की एंव घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर सायकल MH 19 DT 9386 किमती 200000/- रू सेगसंग कंपनी का मोबाइल कीमती 10000/- रु की जप्त की गई।

सराहनीय भूमिका :- निरी. अमित सिंह जादौन, उनि जयपाल सिंह राठौर, प्र.आर0 337 विक्रम चौहान, प्र.आर.459 प्रदीप भरसाके, आर. 107 नितेश सपकाडे, आर. 106 यशवंत तिजारे, आरक्षक दुर्गेश पटेल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles