बुरहानपुर। विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के संस्थापक प्रमिला कैलाश शर्मा जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष डॉ अनुपमा दीक्षित, मंजूषा केलकर द्वारा बुरहानपुर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।
जिसमें विप्र नारी शक्ति सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा स्वस्थ विभाग अध्यक्ष डॉ अनुपमा दीक्षित, मंजूषा केलकर ने एवं सभी बुरहानपुर विप्र नारी की पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान महादान में हिस्सा लिया गया।रक्तदान शिविर में विशेष याने जागरूक विप्र समाज की पच्चीस के करीब महिलाओं ने रक्तदान किया कई महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया और बोहोत सुखद अनुभव व्यक्त किए और एक महीला ने बहार वालों को रक्तदान का महत्त्व समझने से पहले अपने घर से शुरुआत की और अपने बीस साल की बेटी और चौबीस साल के बेटे से पहली बार रक्तदान करवाया और बोहोत अच्छी पहल की एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा,अतुला शेंडे, अनुपमा दीक्षित, मंजूषा केलकर, असवारी पुराणिक,पुष्पा चौबे, गौरी जोशी,अनामिका बरोल, शुभदा परचुरे अमिता शुक्ला,वीणा सांगलीकर, राधा दीक्षित, सिमा चौबे,कविता तिवारी, राखी दीक्षित, मंजू शुक्ला, वर्दा परचुरे,परिणिति शर्मा, रितु उपाध्याय, प्रियांशी उपाध्याय,जयश्री तिवारी, वैष्णवी तिवारी,मृदुला पाठक नीतू सोमैया, प्रियंका शर्मा, अंजली वर्मा,पूनम वैष्णवी आदि उपथित थे और रक्तदान किया।