बुरहानपुर। शहर में होने वाले बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट के फाइनल कार्यक्रम को लेकर शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति एवं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब और गीत गाता चल संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में शहर की एक निजी होटल में प्रेसवार्ता ली गई। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गीत संगीत से जुड़े कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट का फाइनल भव्य आयोजन 29 दिसंबर 2024 रविवार को होने जा रहा हैं, जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे। उमेश जंगाले ने बताया कि पिछले 6 माह से सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पंकज उमाले द्वारा जिले के गीत संगीत कलाकारों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऑडिशन लिए थे, जिसके बाद सेमीफाइनल का कार्यक्रम 15 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 600 कलाकारों में से थर्टीन (13) कलाकारों को निर्णायकों ने निर्णय लेते हुए फाइनल के लिए चयनित किया हैं। इन्हीं थर्टीन कलाकारों में से फस्ट, सेकंड और थर्ड विजेता कलाकारों को फाइनल में चयनित कर पंकज उमाले द्वारा बनाए जाने वाले एलबम में गीत गाने का मौका दिया जाएगा। वहीं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के पंकज उमाले ने बताया कि भारत देश के सबसे बड़े अनहद आनंद ऑडिटोरियम जोकि मैक्रो विजन स्कूल के समीप रेणुका माता मंदिर रोड स्थित है, उसी में भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध कलाकार अंजना बार्लेकर और प्रबुद्ध जाधव के साथ-साथ कुछ मेहमान सिंगर्स भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि अंजना बार्लेकर के गीत को यूट्यूब पर 28 करोड़ से अधिक (लोगों) ने सुना और देखा है। अपने प्रसिद्ध गीत “हाई झुमका वाली पोर” से उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। वहीं प्रबुद्ध जाधव के गीतों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों लोग पसंद करते हैं। पंकज उमाले ने बताया कि इस आयोजन में आने वाले गीत संगीत प्रेमियों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सभी लोग कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं। ऑडिटोरियम में 3000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है, इससे ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं गीत गाता चल आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पराग शुक्ला ने बताया कि थर्टीन कलाकारों के लिए बड़ी बात है कि उन्हें मुंबई से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों के सामने गाने का मौका मिलेगा। बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के सचिव दिलीप कुमार मोरे सर ने लोगों से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है। इस अवसर पर संस्था के अमोल बोदडे, जितेंद्र लोंढे, अनिल देवरे, लारेब एजाज़ ने भी प्रेसवार्ता में अपने विचार रखें। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
29 दिसंबर को बुरहानपुर में गॉट टैलेंट फाइनल, मुंबई बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार होंगे शामिल
29 दिसंबर को बुरहानपुर में गॉट टैलेंट फाइनल, मुंबई बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार होंगे शामिल
बुरहानपुर। शहर में होने वाले बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट के फाइनल कार्यक्रम को लेकर शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति एवं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब और गीत गाता चल संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में शहर की एक निजी होटल में प्रेसवार्ता ली गई। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गीत संगीत से जुड़े कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुरहानपुर सिंगिंग गॉट टैलेंट का फाइनल भव्य आयोजन 29 दिसंबर 2024 रविवार को होने जा रहा हैं, जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे। उमेश जंगाले ने बताया कि पिछले 6 माह से सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पंकज उमाले द्वारा जिले के गीत संगीत कलाकारों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऑडिशन लिए थे, जिसके बाद सेमीफाइनल का कार्यक्रम 15 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 600 कलाकारों में से थर्टीन (13) कलाकारों को निर्णायकों ने निर्णय लेते हुए फाइनल के लिए चयनित किया हैं। इन्हीं थर्टीन कलाकारों में से फस्ट, सेकंड और थर्ड विजेता कलाकारों को फाइनल में चयनित कर पंकज उमाले द्वारा बनाए जाने वाले एलबम में गीत गाने का मौका दिया जाएगा। वहीं सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा के पंकज उमाले ने बताया कि भारत देश के सबसे बड़े अनहद आनंद ऑडिटोरियम जोकि मैक्रो विजन स्कूल के समीप रेणुका माता मंदिर रोड स्थित है, उसी में भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध कलाकार अंजना बार्लेकर और प्रबुद्ध जाधव के साथ-साथ कुछ मेहमान सिंगर्स भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि अंजना बार्लेकर के गीत को यूट्यूब पर 28 करोड़ से अधिक (लोगों) ने सुना और देखा है। अपने प्रसिद्ध गीत “हाई झुमका वाली पोर” से उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। वहीं प्रबुद्ध जाधव के गीतों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों लोग पसंद करते हैं। पंकज उमाले ने बताया कि इस आयोजन में आने वाले गीत संगीत प्रेमियों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सभी लोग कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं। ऑडिटोरियम में 3000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है, इससे ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं गीत गाता चल आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पराग शुक्ला ने बताया कि थर्टीन कलाकारों के लिए बड़ी बात है कि उन्हें मुंबई से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों के सामने गाने का मौका मिलेगा। बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के सचिव दिलीप कुमार मोरे सर ने लोगों से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है। इस अवसर पर संस्था के अमोल बोदडे, जितेंद्र लोंढे, अनिल देवरे, लारेब एजाज़ ने भी प्रेसवार्ता में अपने विचार रखें। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।