बुरहानपुर । कलेक्टर के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के निर्देश पर जिले के आबकारी वृत उत्तर ,दक्षिण एवं नेपानगर के क्षेत्र में होटल, ढाबों मे अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 91 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए 245 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 3635 लीटर तैयार महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया. इसमें अवैध होटल ढाबे एवं देशी मदिरा के 16 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं देशी मदिरा के 182 पाव जप्त किये गये बरामद सामग्री का मूल्य लगभग 4 लाख 25 हजार रुपए है। उक्त कार्रवाई में बसंत कुमार भिटे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, एस एस मोरे आबकारी उप निरीक्षक मुकुल सिंघाड़े , आबकारी उप निरीक्षक पद्मेश त्रिपाठी आबकारी मुख्य आरक्षक नरेंद्र कुमरावत , अनीता रावत सलोनी गौड़ उपस्थित थे।
नेपानगर में आबकारी विभाग ने होटल, ढाबों पर दी दबिश, पकड़ी अवैध शराब
बुरहानपुर । कलेक्टर के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के निर्देश पर जिले के आबकारी वृत उत्तर ,दक्षिण एवं नेपानगर के क्षेत्र में होटल, ढाबों मे अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 91 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए 245 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 3635 लीटर तैयार महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया. इसमें अवैध होटल ढाबे एवं देशी मदिरा के 16 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं देशी मदिरा के 182 पाव जप्त किये गये बरामद सामग्री का मूल्य लगभग 4 लाख 25 हजार रुपए है। उक्त कार्रवाई में बसंत कुमार भिटे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, एस एस मोरे आबकारी उप निरीक्षक मुकुल सिंघाड़े , आबकारी उप निरीक्षक पद्मेश त्रिपाठी आबकारी मुख्य आरक्षक नरेंद्र कुमरावत , अनीता रावत सलोनी गौड़ उपस्थित थे।