मध्यप्रदेश
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 34 लीटर शराब जब्त

बुरहानपुर। अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्ट हर्ष सिंह के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी पार्थसारथी शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी दल के द्वारा व्रत उत्तर द्वारा इतवारा, सिंधीपूरा, नागझिरी एवं भोलाना ग्राम मे दबिश की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान 34 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा एवं 220 kg तैयार महुआ लहान जप्त किया गया महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया.मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 06 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए, जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 28800/ रूपये है, कार्यवाही में उप निरीक्षक मुकुल सिंगाड़े, आरक्षक सलोनी गोंड, कैलाश चौहान सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



