बहादुरपुर (नि. प्रि.) मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन व्दारा दिनांक 8 मार्च 2025 को शासकीय महाविद्यालयीन अ. ज. जा. कन्या छात्रवास बहादुरपुर में विषय – महिलाओं का अधिकार – पर निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न की गई जिसमें 53 युवातीयो ने भाग लिया, जिला युवा अधिकारी पंकज गौस्वामी ने बताया की महिलाओं के उत्थान के लिए इस दिवस की शुरुआत सन 1908-09 में हुई है जिस में महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने तथा समान अधिकार समान वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति में भागीदारी, के लिए विश्व में प्रस्ताव 8 मार्च को लाया गया, उस दिन से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मनाया जाता है, छात्रावास अधीक्षिका सीमा करोडा ने महिलाओं के अधिकारों पर अपना विचार रखा, तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – सोनु मण्डली-व्दितीय – प्रियंका मोरे – तृतीय – रेखा बारिया, को केन्द्र की ओर से प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सुरेश करोडा, रविन्द्र मौरे, संजय मोरे, अर्जुन चौहान, एजाज अंसारी शामिल हुए…
BREAKING NEWS
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES