बुरहानपुर :- मध्यप्रदेश के इंदौर दूरदर्शन केंद्र पर कार्यक्रम इंदौर डायरी के अंतर्गत कल दिनांक २जनवरी को काव्य संगोष्ठी की रीकॉर्डिंग संपन्न हुई जिसमे बुरहानपुर के दोहाकार श्याम ठाकुर ने अपनी उत्तम प्रस्तुति से वाह वाही बटोरी। साथी कवि थे बदनावर के गीतकार श्री अमितोष माथुर तथा रतलाम जिले के श्री प्रवीण शर्मा । संचालन श्याम ठाकुर ने किया।इस अवसर पर श्याम ठाकुर ने केंद्र निदेशक को अपनी कविता संग्रह संभावना की प्रति भेंट की ।
दूरदर्शन की काव्य संगोष्ठी में शामिल हुए बुरहानपुर के दोहाकार
बुरहानपुर :- मध्यप्रदेश के इंदौर दूरदर्शन केंद्र पर कार्यक्रम इंदौर डायरी के अंतर्गत कल दिनांक २जनवरी को काव्य संगोष्ठी की रीकॉर्डिंग संपन्न हुई जिसमे बुरहानपुर के दोहाकार श्याम ठाकुर ने अपनी उत्तम प्रस्तुति से वाह वाही बटोरी। साथी कवि थे बदनावर के गीतकार श्री अमितोष माथुर तथा रतलाम जिले के श्री प्रवीण शर्मा । संचालन श्याम ठाकुर ने किया।इस अवसर पर श्याम ठाकुर ने केंद्र निदेशक को अपनी कविता संग्रह संभावना की प्रति भेंट की ।