बुरहानपुर। कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य का महत्व एवं समर्थन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के द्वारा डॉक्टर जाकिर हुसैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लालबाग बुरहानपुर में स्टाफ एवं एवं छात्र-छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया ! शोध में पाया गया है कि शिजोफ्रेनिया से पीड़ित लगभग 47% और बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित लगभग 70% लोग कॉलेज छोड़ देते हैं ,इन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ,अवसाद एक आम कॉलेज मानसिक स्वास्थ्य समस्या है।
इस संबंध में मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड के द्वारा अवसाद या डिप्रेशन में उदासी या निराशा के कारणों का पता लगाते हुए, निराकरण के उपाय बताए गए! इसके पश्चात मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानीया के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य का कार्य क्षेत्र पर प्रभाव एवं शैक्षिक जीवन पर छात्र-छात्राओं में मानसिक स्वास्थ्य, तनाव और चिंता, नशीले पदार्थों का सेवन एवं सोशल मीडिया, मोबाइल फोन एडिक्शन के दुरुपयोग, यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी देते ,हुए मनहित अप एवं टेली मानस 14416 के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्या के निराकरण के उपाय बताए गए !इस संबंध में इंस्टिट्यूट के प्रभारी एवं छात्र-छात्राओं को पंपलेट एवं बैनर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन और जागरूकता का संदेश दिया गया ! स्टाफ एवं अन्य छात्र-छात्राओं से मनहित एप डाउनलोड एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं नंबर 24 घंटे अवेलेबल( 144 16 )मोबाइल में सेव किया गया! एवं छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण कर ,*मासिक धर्म स्वच्छता एवं मासिक धर्म का मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया गया! कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्य क्षेत्र पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व , एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन एवं जागरूकता के द्वारा समाज में *मनहित से जनहित* संदेश का प्रचार प्रसार करना है ! कार्यक्रम का आभार डॉ निखत अफरोज प्रिंसिपल ने माना! कार्यक्रम में श्रीमान वीरेंद्र स्वर्णकार (डायरेक्टर), डॉ निखत अफरोज प्रिंसिपल , श्री तुषार पाटील (स्वास्थ्य विभाग),श्री योगेश्वर महाजन ,श्री लियाकत सर ,श्री नंदकिशोर बारी, श्री सचिन केसरी एवं इंस्टिट्यूट में कार्यरत स्टाफ एवं बड़ी संख्या में 11वीं एवं 12वीं के 70 स्टूडेंट एवं बीएड और डी एल डी के 80 स्टूडेंट उपस्थित रहे ।