बुरहानपुर में नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग शनवारा से राजपुरा तक के मार्ग पर डिवाइडर का कार्य शुरू किया जाना है। जिससे इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
यातायात पुलिस ने डायवर्ट रुट प्लान बनाया है, जिसमें इच्छापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को इच्छापुर से शाहपुर,भातखेड़ा होते हुए रेणुका मंदिर तिराहा,संयुक्त कार्यालय,सिंधी बस्ती चौराहा, होते हुए गणपतिनाका थाना तिराहा, से इंदौर की और जा सकेंगे
इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहनो को गणपति नाका थाने से सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त कार्यालय, रेणुका मंदिर तिराहा, से थाना शिकारपुर या भातखेड़ा होते हुए शाहपुर से इच्छापुर की ओर जा सकेंगे |
पुष्पक बस स्टैंड बुराहनपुरबस स्टैंड से इच्छापुर, जलगाँव, जामोद खकनार की ओर जाने वाले यात्री वाहन (बसें), सीधे शिकारपुरा/जीजामाता चौराहा न जाते हुए सिंधी बस्ती, संयुक्त कार्यालय, रेणुका चौराहा से जीजामाता होते हुए संचालित होंगी।