बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल द्वारा थाना शिकारपुर मैं अपराध समीक्षा बैठक का किया आयोजन किया गया। अपराधों पर नियंत्रण व निराकरण हेतु एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना शिकारपुर पर अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें थाने के समस्त विवेचको से लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने हेतु दिए निर्देश। चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने ।गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने । शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने ।अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने । लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने । लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने के साथ सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये।